लाडली बहनों के साथ सरकार ने किया विश्वासघात – ज्ञानेन्द्र

By: शुलेखा साहू

On: Sunday, March 16, 2025 5:29 PM

लाडली बहनों के साथ सरकार ने किया विश्वासघात - ज्ञानेन्द्र
Google News
Follow Us

मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने विधानसभा चुनाव में प्रदेश के लाडली बहनों को 1250 से बढ़ाकर ₹3000 प्रति महीने देने का वादा किया था किंतु बीते दिनों आए सरकार के बजट में ₹3000 का कोई जिक्र नहीं उल्टे बजट में पिछले वर्ष से 315 करोड़ की कटौती कर लाडली बहनों के उम्मीदो पर पानी फेर दिया गया है।

जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली ग्रामीण अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी ने अपना एक प्रेस वक्तव्य जारी करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी सरकार के एजेंडे में झूठ पहले स्थान पर है। किसानों को दिया गया बचन पूरा नहीं हुआ, बेरोजगार युवाओं को ठगा जाता रहा, मतदाताओं के साथ किया गया वादा जुमला हो गया अब लाडली बहनों से लुभावने वादा कर भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में सरकार तो बना लिया किंतु फिर एक बार लाडली बहनों के साथ छल करने का काम किया है ।

विधानसभा चुनाव के समय में भारतीय जनता पार्टी ने लाडली बहनों को 1000 की राशि बढ़ा कर 1250 किया और ₹3000 प्रतिमाह करने की घोषणा की थी किंतु सरकार बनने के बाद राशि बढ़ाना तो दूर करोड़ बहनों को योजना से अपात्र बता कर बाहर का रास्ता दिखा दिया चुनावी अधिसूचना से बंद हुआ पोर्टल आज तक नहीं खोला गया .

लाडली बहना योजना में नाम जुड़वाने के लिए महिलाएं तब से आज तक भटक रही हैं वहीं 1250 से ₹3000 प्रतिमाह राशि देने की घोषणा करने वाली जुमलेबाज भाजपा की मोहन सरकार ने अपने बजट में लाडली बहना योजना की राशि में से 315 करोड रुपए की कटौती करके प्रदेश के करोड़ों लाडली बहन जो ₹3000 महीने मिलने के आशा में थीं और योजना में जुड़ने की उम्मीद में बैठी महिलाओं के साथ प्रदेश की मोहन सरकार ने बहुत बड़ा विश्वास घात किया है लेकिन सरकार को यह अवश्य याद रखना चाहिए कि धोखा खाने वाला सम्भल सकता है पर धोखा देने वाला कभी सम्भल नहीं सकता लाडली बहने इसका जवाब सरकार को समय आने पर अवश्य देंगी।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment