इंदौर में सिपाही और ड्राइवर ने बुर्का पहन चुराए थे डेढ़ करोड़ रुपये व 25 तोला सोना

By: शुलेखा साहू

On: Monday, March 24, 2025 6:23 PM

इंदौर में सिपाही और ड्राइवर ने बुर्का पहन चुराए थे डेढ़ करोड़ रुपये व 25 तोला सोना
Google News
Follow Us

इंदौर। शुभ-लाभ प्राइम (खजराना) से डेढ़ करोड़ रुपये और 25 तोला सोने की चोरी में बर्खास्त सिपाही और लोडिंग चालक गिरफ्तार हुआ है। चोरी का षड्यंत्र सैलून संचालक शिवाली जादौन ने किया था। वह लिवइन पार्टनर अंकुश सिंह से बदला लेना चाहती थी। घटना के बाद शिवाली रोते हुए थाने गई और चोरी की रिपोर्ट लिखवा दी। पुलिस ने एक हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले और तीनों को गिरफ्तार किया। एसीपी (संयोगितागंज) तुषार सिंह के मुताबिक 13 मार्च को शिवाली ने चोरी का केस दर्ज करवाया था।

वार्डरोब में रखे थे रुपये

उसका गीताभवन क्षेत्र में सैलून है और अंकुश के साथ लिवइन रिलेशनशिप में रहती है। अंकुश ने कुछ दिनों पूर्व ही साकेत नगर स्थित सैलून का सौदा किया था। उसने एक करोड़ 54 लाख रुपये बैग में भरकर वार्डरोब में रखे थे। पांच लाख नकद और 25 तोला सोना शिवाली का था।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शनिवार रात हीराबहादुर उर्फ हीरू थापा और पिंटू मेहरा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों से 79 लाख 50 हजार नकद और सोने के आभूषण भी बरामद हुए। हीरू शिवाली का जीजा है। उसने शिवाली के इशारे पर ही चालक पिंटू के साथ मिलकर चोरी की थी। शिवाली शादीशुदा है और उसका एक बेटा है। अंकुश लिवइन में रहने के बाद भी युवतियों के संपर्क में है। उसने बदला लेने के लिए ही चोरी की साजिश की थी। पुलिस ने शिवाली को भी साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया है।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment