MP – बुजुर्ग ने पहले पत्नी को घोपा कैची, फिर कूद गया 3 मंजिला इमारत से, दोनों की हुई मौत

By: शुलेखा साहू

On: Saturday, April 5, 2025 7:49 AM

MP - बुजुर्ग ने पहले पत्नी को घोपा कैची, फिर कूद गया 3 मंजिला इमारत से, दोनों की हुई मौत
Google News
Follow Us

MP –  इंदौर के अन्नपूर्णा रोड स्थित सिल्वर पैलेस कॉलोनी में शुक्रवार दोपहर बुजुर्ग ताराचंद खत्री (70) ने कैंची से पत्नी सीमा खत्री (65) की हत्या कर तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।

बताया जा रहा था कि ताराचंद छोटी- छोटी बात पर गुस्सा करते थे। घटना के वक्त बहू कचरा फेंककर लौटी और सास को बचाने की कोशिश की, लेकिन छाती में गहरा घाव लगने से सीमा की मौके पर ही मौत हो गई। दंपती बेटे हरीश खत्री के साथ रहते थे।

हरीश बिल्डर है। दोपहर 12.45 बजे कचरा गाड़ी आने पर हरीश की पत्नी रिद्धि बाहर निकली थी। तभी ताराचंद अपने बेडरूम से एक बड़ी कैंची लेकर हॉल में आए। यहां उनकी पत्नी मोबाइल देख रही थी तभी ताराचंद लगातार वार करने लगे।

एक बार पत्नी के सीने में लगा और खून बहने लगा। चिल्लाने की आवाज सुनकर रिद्धि दौड़कर वहां पहुंची। उसने पहले ससुर को धक्का देकर बाहर किया और दरवाजा लगा लिया। फिर तीसरी मंजिल पर रहने वली ननद को फोन कर बुलाया। तब तक ताराचंद ने दरवाजा पीटना शुरू कर दिया।

चिल्लाकर गेट खुलवाया

ताराचंद ने चिल्ला-चिल्लाकर गेट खुलवाया फिर कैंची फेंककर छत की तरफ भागे नीचे उतर रही बेटी से कहा, तू नीचे जा । फिर छत पर पहुंचे। और छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। बेटे हरीश ने घर में कैमरे लगवा रखे हैं, जिसमें पूरा घटनाक्रम कैद हुआ है। पुलिस ने पूरी रिकॉर्डिंग ले ली है

MP - बुजुर्ग ने पहले पत्नी को घोपा कैची, फिर कूद गया 3 मंजिला इमारत से, दोनों की हुई मौत
MP – बुजुर्ग ने पहले पत्नी को घोपा कैची, फिर कूद गया 3 मंजिला इमारत से, दोनों की हुई मौत

SINGRAULI – नए साल का जश्न मानाने घर से निकले थे 04 दोस्त, सेफ्टी टैंक में मिला एक साथ 04 शव

अपने आस पास के खबरों के लिए क्लीक करें

फैशन डिजाइनिंग के लिए क्लीक करें

 

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment