Ladli Behna Yojana : मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की करोड़ों बहनों का 23वीं किस्त का इंतजार लंबा होता जा रहा है। 10 अप्रैल निकल गई है लेकिन अबतक खाते में 1250 रु नहीं पहुंचे है।आमतौर पर हर माह की 10 तारीख को योजना की किस्त जारी कर दी जाती है।
कभी कभी त्यौहारों और विशेष अवसर को देखते हुए तय तारीख से पहले भी राशि जारी कर दी जाती है, लेकिन इस बार तय तारीख निकलने के बाद भी किस्त जारी नहीं हुई है। अब संभावना जताई जा रही है कि 12 अप्रैल को हनुमान जयंती या फिर 13 अप्रैल को गृहमंत्री अमित शाह के एमपी आने पर राज्य की मोहन यादव सरकार 23वीं किस्त जारी कर सकती है।चुंकी इससे पहले जनवरी में 10 की बजाय 12 जनवरी (स्वामी विवेकानंद जयंती) को किस्त जारी की गई थी।
लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त ( Ladli Behna Yojana ) 10 अप्रैल के बजाय 11, 12 या फिर 13 अप्रैल को भी ट्रांसफर की जा सकती है। एसी संभावना जताई जा रही है कि विशेष कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अप्रैल को अशोकनगर जिले की ईसागढ़ तहसील स्थित श्री आनंदपुर धाम आएंगे, ऐसे में 10 की बजाय 11 अप्रैल को योजना की किस्त जारी की जा सकती है। साथ ही 12 को हनुमान जयंती या फिर 13 तारीख को गृहमंत्री अमित शाह के एमपी दौरे के दिन भी मोहन सरकार पैसे ट्रांसफर कर सकती है।
Ladli Behna Yojana : 1.27 करोड़ लाडली बहनाओं के खातों में आएंगे 1250 रुपये
अप्रैल में 1.27 करोड़ पात्र महिलाओं को 1250 रुपये की राशि उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी. मार्च में महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को 22वीं किस्त की राशि दी गई थी और अब बेसब्री से महिलाएं 23वीं किस्त का इंतजार कर रही है.







