MP-जलती कार की डिग्गी में शव मिलने से हड़कंप, राख हुई डेड बॉडी

By: शुलेखा साहू

On: Sunday, April 20, 2025 3:50 PM

MP-जलती कार की डिग्गी में शव मिलने से हड़कंप, राख हुई डेड बॉडी
Google News
Follow Us

MP : उमरिया जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां जलती कार की डिग्गी में एक शव मिला है. यह घटना जिले के पाली घुनघुटी थाना क्षेत्र के एनएच-43 से 50 मीटर दूर मदारी ढाबा के पास की है. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जले हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने शुक्रवार रात के समय कार में आग लगने की सूचना दी थी. सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और कार में लगी आग को फायर ब्रिगेड की मदद से बुझाया गया.

संभवतः हत्या के बाद किसी ने वाहन को आग के हवाले कर दिया। 90 फीसदी अंग खाक हो चुके हैं। प्रथम दृष्टया पुलिस युवक की हत्या का केस मानकर ही विवेचना में जुटी है। शुक्रवार रात हाइवे से करीब 100 मीटर दूर जे काम्पलेक्स एरिया में अररिया-दरा से अर्जुनी गांव के कच्चे मार्ग में ग्रामीणों ने ती कार की सूचना पुलिस को दी।

जलकर राख हुआ शव

शनिवार सुबह जब कार की तलाशी ली गई तो कार की डिग्गी में एक इंसान का शव मिला, जो पूरी तरह जलकर राख हो चुका था. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. इसके अलावा यह पहचान में नहीं आ पाया है कि शव किसी महिला का है या पुरुष का? घटनास्थल पर जिले के अलावा संभागीय पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए. इस मामले में प्रथम दृष्टया हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन असलियत पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएगी.

करीब 12 बजे दमकल के साथ पहुंची पुलिस ने आग बुझाई तो डिक्की में नरकंकाल मिला । शनिवार सुबह जांच पड़ताल करने पर वाहन (एमपी- 65 जेडबी – 3098) संस्कार सिंह निवासी वेंकटनगर अनूपपुर के नाम से पाया गया। पुलिस ने युवक को तलब कर पूछताछ की। पता चला कि वाहन संस्कार का जीजा जयदीप सिंह इस्तेमाल करता था। 17 अप्रैल को जयदीप की आखिरी बात संस्कार से हुई। तब से फोन स्वीच ऑफ था। परिजनों के मुताबिक अज्ञात लोगों ने जंगल में मारकर साक्ष्य छिपाने कार को आग के हवाले कर दिया।

MP-जलती कार की डिग्गी में शव मिलने से हड़कंप, राख हुई डेड बॉडी
MP-जलती कार की डिग्गी में शव मिलने से हड़कंप, राख हुई डेड बॉडी

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment