MP-जज पर युवक ने लगाए पत्नी भगाने के आरोप, बोला- मेरी बीवी भगा ले गया

By: शुलेखा साहू

On: Sunday, April 20, 2025 5:50 PM

फायनेंस कंपनी के मैनेजर ने लगाया आरोप पति बोला-
Google News
Follow Us

MP-फायनेंस कंपनी के मैनेजर ने लगाया आरोप पति बोला- जज खुद तलाक लेकर मेरी पत्नी को ले गया शिवपुरी के राघवेंद्र नगर निवासी आशीष पाल (43) ने पत्नी मोनिका जाधव और दो बच्चों के गायब होने पर देहात थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई है।

आशीष का आरोप है कि सिविल जज दीपू शाक्य ने पहले अपनी पत्नी गंगा शाक्य ( 35 ) से धोखे से तलाक लिया और अब मोनिका को भगा ले गया। आशीष ने बताया कि 16 अप्रैल को उसे कॉल पर सूचना मिली कि मोनिका बच्चों सहित लापता है।

आशीष इंदौर में फायनेंस कंपनी के रीजनल मैनेजर पद पर पदस्थ है। 2006 में प्रेम विवाह के बाद मोनिका ने बीएड, एलएलबी जैसी पढ़ाई की और सिविल जज बनने की तैयारी की। इसी दौरान वह दीपू से शुरू कोचिंग में मिली। 2019 में दीपू का चयन हो गया, लेकिन मोनिका चयनित नहीं हो सकी।

दोनों संपर्क में बने रहे। इधर, दीपू की पत्नी गंगा ने भी हाईकोर्ट में तलाक के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर की है। गंगा का आरोप है कि दीपू ने अफीम माफिया से बचने के लिए धोखे से कागजी तलाक लिया। अब मोनिका के लापता होने से पूरा षड्यंत्र सामने आ गया।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment