Tirupati Laddu Controversy : तिरुपति मंदिर के प्रसाद में पशुओं की चर्बी मिलने का ग्वालियर कनेक्शन, पूछताछ शुरू

By: शुलेखा साहू

On: Sunday, April 20, 2025 7:50 AM

Tirupati Laddu Controversy : तिरुपति मंदिर के प्रसाद में पशुओं की चर्बी मिलने का ग्वालियर कनेक्शन, पूछताछ शुरू
Google News
Follow Us

Tirupati Laddu Controversy  ग्वालियर. आंध्रप्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रसाद के लड्डुओं में चर्बी की मिलावट के तार अब ग्वालियर से जुड़ रहे हैं। धार्मिक आस्था से खिलवाड़ के मामले में आंध्रप्रदेश पुलिस ने तिरुपति बालाजी मंदिर में घी और तेल सप्लाई करने वाली आंध्रप्रदेश की फर्म पर धोखाधड़ी और फूड एंड सेफ्टी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

फर्म की जांच पड़ताल के दौरान जांच एजेंसी को ग्वालियर के दाल बाजार में घी तेल कारोबारी राकेश कुमार और अजीत कुमार, मैना वाली गली में नितिन उर्फ मोनू अग्रवाल की फर्म सी पी ट्रेडिंग कंपनी से कारोबार और उससे जुड़े दस्तावेज मिले थे।

Tirupati Laddu Controversy  – ग्वालियर के कारोबारियो के तिरुपति मंदिर में घी और तेल सप्लाई करने वाली फर्म से किस स्तर का कारोबार है। यह कारोबारी कब से इस फर्म से जुड़े हैं। इसकी तस्दीक करने के लिए सीबीआइ और आंध्र प्रदेश की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम सर्च वारंट लेकर ग्वालियर आई।

Tirupati Laddu Controversy  – जांच अधिकारियों ने कारोबारी राकेश कुमार और अजीत कुमार सहित मोनू अग्रवाल से पूछताछ की और उनके फर्म के कारोबार का लेखा जोखा देखा। कारोबारी मोहित अग्रवाल से भी पूछताछ की। टीआइ मोहिनी वर्मा ने बताया, सीबीआइ और एसआइटी सर्च वारंट लेकर आई थी। टीम ने दाल बाजार के कारोबारियों के यहां जांच-पड़ताल की है।

Tirupati Laddu Controversy : तिरुपति मंदिर के प्रसाद में पशुओं की चर्बी मिलने का ग्वालियर कनेक्शन, पूछताछ शुरू
Tirupati Laddu Controversy : तिरुपति मंदिर के प्रसाद में पशुओं की चर्बी मिलने का ग्वालियर कनेक्शन, पूछताछ शुरू

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment