Tirupati Laddu Controversy ग्वालियर. आंध्रप्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रसाद के लड्डुओं में चर्बी की मिलावट के तार अब ग्वालियर से जुड़ रहे हैं। धार्मिक आस्था से खिलवाड़ के मामले में आंध्रप्रदेश पुलिस ने तिरुपति बालाजी मंदिर में घी और तेल सप्लाई करने वाली आंध्रप्रदेश की फर्म पर धोखाधड़ी और फूड एंड सेफ्टी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
फर्म की जांच पड़ताल के दौरान जांच एजेंसी को ग्वालियर के दाल बाजार में घी तेल कारोबारी राकेश कुमार और अजीत कुमार, मैना वाली गली में नितिन उर्फ मोनू अग्रवाल की फर्म सी पी ट्रेडिंग कंपनी से कारोबार और उससे जुड़े दस्तावेज मिले थे।
Tirupati Laddu Controversy – ग्वालियर के कारोबारियो के तिरुपति मंदिर में घी और तेल सप्लाई करने वाली फर्म से किस स्तर का कारोबार है। यह कारोबारी कब से इस फर्म से जुड़े हैं। इसकी तस्दीक करने के लिए सीबीआइ और आंध्र प्रदेश की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम सर्च वारंट लेकर ग्वालियर आई।
Tirupati Laddu Controversy – जांच अधिकारियों ने कारोबारी राकेश कुमार और अजीत कुमार सहित मोनू अग्रवाल से पूछताछ की और उनके फर्म के कारोबार का लेखा जोखा देखा। कारोबारी मोहित अग्रवाल से भी पूछताछ की। टीआइ मोहिनी वर्मा ने बताया, सीबीआइ और एसआइटी सर्च वारंट लेकर आई थी। टीम ने दाल बाजार के कारोबारियों के यहां जांच-पड़ताल की है।








