पति और 3 बच्चों को छोड़ देवर के साथ भाभी फरार

By: शुलेखा साहू

On: Sunday, April 20, 2025 7:13 PM

पति और 3 बच्चों को छोड़ देवर के साथ भाभी फरार
Google News
Follow Us

Hapur News: अलीगढ़ में भागे सास और दामाद का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि यूपी के हापुड़ जनपद से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. तीन छोटे-छोटे बच्चों को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे अर्जुन ने पुलिस कप्तान से गुहार लगाई कि मेरी घरवाली अपनी तीन छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर मेरे चाचा के लड़के के साथ भाग गई है,

उसे ढूंढ दीजिए. डबडबाई आंखों से मासूम बच्चे भी पुलिस की तरफ देखकर पुलिस से गुहार लगा रहे हैं कि पुलिस अंकल उनकी मम्मी को किसी भी तरह से घर वापस ले आईये.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली रोड स्थित मौहल्ला रामगढ़ी में रहने वाले अर्जुन की शादी 2017 में ग्रेटर नोएडा एनटीपीसी के जारचा गांव की लक्ष्मी से हुई थी. शादी के बाद लक्ष्मी के तीन बच्चे हुए, जिनमें दो बेटी अनन्या उम्र 6 साल और अवंतिका उम्र 4 साल और बेटा वंश उम्र 2 साल है.

अर्जुन गाड़ियों पर पेटिंग कर अपना और अपने परिवार का खर्च चलाता है. अर्जुन ने एसपी को एक प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई कि साहब उसकी पत्नी अपने तीन बच्चों को छोड़कर पड़ोस में रहने वाले वीरपाल के बेटे दीपू के साथ भाग गई है.

देवर-भाभी की तलाश शुरू

हापुड़ पुलिस का कहना है कि शिकायत के बाद तलाश शुरू कर दी है. देवर-भाभी की तलाश के लिए दबिश डाली जा रही है. पुलिस ने पत्‍नी की गुमशुदगी भी दर्ज कर ली है. अर्जुन के साथ तीनों बच्‍चे भी एसपी कार्यालय पहुंचे थे. बच्‍चे कह रहे थे कि, पुलिस अंकल उनकी मम्मी को किसी भी तरह से घर वापस ले आईये!.

चार दिन बीत जाने के बाद भी नहीं लगा दोनों का सुराग

अर्जुन ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि, उसे अपनी पत्नी को ढूंढ़ते-ढूंढ़ते करीब चार दिन हो गये लेकिन अभी तक उसका और दीपू का कहीं कोई पता नहीं चला है. उसके तीन छोटे-छोटे मासूम बच्चे घर पर रो रहे हैं. पत्नी लक्ष्मी को वह बार-बार फोन कर संपर्क करने की कोशिश भी कर रहा है, लेकिन फोन भी उसका बंद जा रहा है.

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment