MP में हुआ रेल हादसा, ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतरे

By: शुलेखा साहू

On: Monday, April 21, 2025 8:38 AM

MP में हुआ रेल हादसा, ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतरे
Google News
Follow Us

MP – पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के कटनी – बीना रेलखंड के दमोह स्टेशन ( MP  ) के समीप रविवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पर एक खाली पार्सल ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए।

इस हादसे का असर कटनी मुड़वारा स्टेशन ( MP  ) पर रहा। हादसे की वजह से इस रेलखंड की दोनों अप-डाउन ट्रेनों के यातायात बाधित हो गया था।

हादसे के ‘बाद दमोह स्टेशन ( MP  ) से होकर कटनी व कटनी से बीना की तरफ जाने वाली ट्रेनों को दमोह स्टेशन के आगे व पीछे के स्टेशनों पर रोक दिया गया था।

मुड़वारा स्टेशन पर पहुंची गाड़ी संख्या 22181 हजरत निजामुद्दीन गोड़वाना एक्सप्रेस जहां एक घंटे की देरी रवाना की गई तो 61620 कटनी- -मुड़वारा- – बीना मेमू के भी यही हाल रहे जिसके कारण यात्री परेशान होते रहे। इस हादसे के बाद कटनी से एक टीम को दमोह के लिए रवाना किया गया है।

यहां रुकी रहीं ट्रेनें

दमोह ( MP  ) में हुए हादसे के बाद मुड़वारा पहुंची गोड़वाना एक्सप्रेस को प्लेटफार्म क्लीयर करने के लिए एक घंटे की देरी से रवाना तो कर दिया गया लेकिन इस ट्रेन को घटेरा स्टेशन पर रोक दिया।

इसी प्रकार एक-डेढ़ घंटे की देरी से मेमू को भी रवाना कर दिया गया पर गाड़ी 6.41 मिनट पर रवाना हुई जिसे रीठी स्टेशन पर खड़ा कर दिया गया था।

थर्ड लाइन चालू

इधर, रेल सूत्रों के द्वारा दमोह ( MP  ) से थर्ड लाइन चालू होने की जानकारी दी जा रही थी पर मुडवारा स्टेशन से ट्रेक क्लीयर करते हुए ट्रेनों को इस रेल खंड के आगे के स्टेशनों पर रोक दिया गया। घंटे भर की देरी से जहां मुड़वारा स्टेशन से रवाना हुई यह ट्रेने आगे का सिंग्नल मिलने का इंतजार करती रहीं जिसके कारण यात्रियों को आसुविधा का सामना करना पड़ा।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक पार्सल ट्रेन बीना की ओर जा रही थी। रेल अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक क्लियर होने बाद ही इन ट्रेनों को आगे बढ़ने की अनुमति दी जाएगी। इस घटना के बाद ओएचई ( ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन), सिग्नल को काफी नुकसान पहुंचा है, जिससे अप व डाउन दोनों लाइनों पर यातायात बाधित है।

SINGRAULI – नए साल का जश्न मानाने घर से निकले थे 04 दोस्त, सेफ्टी टैंक में मिला एक साथ 04 शव

अपने आस पास के खबरों के लिए क्लीक करें

फैशन डिजाइनिंग के लिए क्लीक करें

 

MP में हुआ रेल हादसा, ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतरे
MP में हुआ रेल हादसा, ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतरे

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment