SINGRAULI – देर रात में ज्वेलरी शॉप में लगी आग

By: शुलेखा साहू

On: Tuesday, April 22, 2025 8:20 AM

SINGRAULI - देर रात में ज्वेलरी शॉप में लगी आग
Google News
Follow Us

SINGRAULI – सोमवार की रात जिला मुख्यालय वैढ़न के काली मंदिर रोड एरिया की एक ज्वेलरी शॉप में अचानक आग भड़क उठी। आग दुकान के भीतर से ही लगी। आग लगने का कारण को लेकर पहले तो ये कयास लगाया जा रहा था कि संभवतः शॉर्ट सर्किट से आग भड़की होगी।

डायमंड ज्वेलरी शॉप नाम की ये दुकान काली मंदिर रोड में बस स्टैंड के गेट के सामने तुलसी मार्ग की ओर जाने वाली गली में स्थित है। ये गली काफी संकरी है घटना रात की है , घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया क्योकि लगातार दर्जनों ज्वेलरी की शाप है. जिससे आग लगने का पता चलते ही मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई और अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया।

घंटेभर की मशक्कत बाद पा सके काबू बताया जा रहा है कि लोगों को आग लगने की भनक तब लगी जब बंद दुकान के भीतर से धुआं निकलता दिखा। ये देखकर लोग भयभीत हो गये और आनन-फानन में सूचना कोतवाली पुलिस, फायर ब्रिगेड और बिजली विभाग को दी गई। जिससे बिजली विभाग ने तत्काल बिजली की सप्लाई बंद कराई। फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई।

कोतवाली अशोक सिंह परिहार भी दलबल के साथ मौके पर जा पहुंचे और स्थिति को काबू कर आग बुझाने के प्रयास में जुट गये। बताया जा रहा है कि करीब घंटेभर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में दुकान में कितना नुकसान हुआ ये जांच-पड़ताल के बाद ही पता चल सकेगा ।

SINGRAULI - देर रात में ज्वेलरी शॉप में लगी आग
SINGRAULI – देर रात में ज्वेलरी शॉप में लगी आग

 

SINGRAULI – नए साल का जश्न मानाने घर से निकले थे 04 दोस्त, सेफ्टी टैंक में मिला एक साथ 04 शव

अपने आस पास के खबरों के लिए क्लीक करें

फैशन डिजाइनिंग के लिए क्लीक करें

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment