पेट्रोल से भरी माल गाड़ी में लगी आग, दर्जनों ट्रेन हुई प्रभावित

By: शुलेखा साहू

On: Saturday, April 26, 2025 6:18 AM

पेट्रोल से भरी माल गाड़ी में लगी आग, दर्जनों ट्रेन हुई प्रभावित
Google News
Follow Us

जबलपुर से 30 किलोमीटर दूर भिटौनी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार रात करीब 9 बजे मालगाड़ी में पेट्रोल से भरे एक वैगन में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। मालगाड़ी के 50 डिब्बों में 33 लाख 76 हजार लीटर पेट्रोल था ।

सुरक्षा की दृष्टि से आनन-फानन में आसपास के इलाकों को खाली करा रेल संचालन रोक दिया गया। ओएचई लाइनें भी बंद करा दी गईं। सूचना पर रिलीफ ट्रेन के साथ जबलपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंच गईं। लगभग 1 घंटा 10 मिनट की मशक्कत के बाद रात लगभग 10.10 बजे आग पर काबू पा लिया गया।

जबलपुर की 10 दिन की खपत के बराबर था पेट्रोल

जबलपुर शहर में प्रतिदिन 3.50 लाख लीटर पेट्रोल की खपत होती है। मालगाड़ी के एक वैगन में 67 हजार 520 लीटर पेट्रोल था। यानी 50 वैगन में कुल 33 लाख 76 हजार लीटर। इस प्रकार मालगाड़ी में जबलपुर की 10 दिन की खपत के बराबर पेट्रोल था ।

वैगन से रिस रहा था पेट्रोल

रात लगभग 9 बजे मालगाड़ी डिपो की तरफ जा रही थी। एक वैगन से पेट्रोल का रिसाव हो रहा था। कुछ देर में आग लग गई। सूचना स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर ने लोको पायलट को वॉकी-टॉकी से गाड़ी रोकने कहा। लेकिन आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया।
– रविन्द्र विश्वकर्मा, प्रत्यक्षदर्शी

ये ट्रेनें प्रभावित

नर्मदा एक्सप्रेस, अमरकंटक एक्स., विंध्याचल, जनशताब्दी, रत्नागिरी एक्स., अमरावती, जसीठीह वीकली, गोरखपुर सुपरफास्ट, अहमदाबाद वीकली, उधना – अयोध्या एक्स. प्रभावित रहीं।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment