Singrauli- बेजुबान जानवरों के लिए नाद रखवाकर कराई गई पानी की व्यवस्था

By: शुलेखा साहू

On: Sunday, April 27, 2025 11:21 AM

Singrauli- बेजुबान जानवरों के लिए नाद रखवाकर कराई गई पानी की व्यवस्था
Google News
Follow Us

Singrauli: गर्मी में बेजुबान जानवरों के लिये पानी का प्रबंध करना हम सब का नैतिक दायित्व है: डीके  बेजुबान जानवरों के लिए नाद रखवाकर कराई गई पानी की व्यवस्था  नगर निगम आयुक्त डीके शर्मा ने प्रचंड गर्मी के मौसम में बेजुबान जानवरों और को राहत देने के लिए एक सराहनीय पहल की है।

उन्होंने शहर के विभिन्न स्थानों पर नाद रखवाए हैं, ताकि बेजुबान प्राणी अपनी प्यास बुझा सकें। आयुक्त डीके शर्मा के द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए आज दिन शुक्रवार 25 अप्रैल नगर निगम के वार्ड नंबर 30, 40, 41 एवं 42 मेन रोड के आसपास बेजुबान जानवरों के लिए नाद रखवा कर पानी का प्रबंध कराया गया है। ताकि बेजुबान जानवर सुगमता से अपनी प्यास बुझा सके।

इस दौरान निगमायुक्त ने कहा कि इस भीषण गर्मी में बेजुबान जानवरों के लिये पानी का प्रबंध करना हम सबका नैतिक दायित्व है। उन्होंने ने कहा आम जन अपने लिए तो कही से भी पानी की व्यवस्था कर सकते हैं, लेकिन बेजुबान जानवर अपने लिए पानी का प्रबंध करने में असमर्थ होते हैं।

उन्होंने बताया कि नगरीय क्षेत्र के सभी वार्डो में पशु-पक्षियों तथा निराश्रित जंतुओं के लिए सार्वजनिक स्थलों पर नाद बनवाकर पानी की व्यवस्था कराई जाएगी। साथ ही निगमायुक्त के द्वारा सर्वजनो से भी निराश्रित जंतुओं के लिए पानी की व्यवस्था करने की अपील की है

एवं संबंधित अधिकारीयों को समय-समय पर नाद में पानी भरने के निर्देशित किया। ताकि सुगमता से जल उपलब्ध रहे। इस अवसर पर ननि उपायुक्त आरपी बैस, सहायक यंत्री एसएन द्विवेदी, संतोष तिवारी, कैलाश शाह, अशोक त्रिपाठी, अजय मिश्रा, धर्मेंद्र, गौ सेवा दल के अभय जैन व नितिन पाण्डेय मौजूद रहे।

Singrauli- बेजुबान जानवरों के लिए नाद रखवाकर कराई गई पानी की व्यवस्था
Singrauli- बेजुबान जानवरों के लिए नाद रखवाकर कराई गई पानी की व्यवस्था

SINGRAULI – नए साल का जश्न मानाने घर से निकले थे 04 दोस्त, सेफ्टी टैंक में मिला एक साथ 04 शव

अपने आस पास के खबरों के लिए क्लीक करें

फैशन डिजाइनिंग के लिए क्लीक करें

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment