विरोधियो के विरोध के बावजूद नगर निगम कमिश्नर सिंगरौली नगरीय ईलाके का कर रहे विकास

By: शुलेखा साहू

On: Monday, April 28, 2025 7:08 AM

विरोधियो के विरोध के बावजूद नगर निगम कमिश्नर सिंगरौली नगरीय ईलाके का कर रहे विकास
Google News
Follow Us

सिंगरौली जिले के नगर पालिक निगम सिंगरौली मे पदस्थ कमिश्नर डी के शर्मा सिगरौली नगरीय इलाके का विकास करने में जुटे है, बात अगर निगम ईलाके के वार्डो की हो तो यहां समस्त 45 वार्डो मे लोगो को स्वच्छ जल की बात हो, या फिर आवागमन हेतु सडक मार्ग की, हर समय लोगो को राहत देने की कार्ययोजना बनाते रहते है.

जहां एक ओर आम नागरिक इन्हे बधाई दे रहा है तो वही दूसरी ओर डी के शर्मा के विरोधी इनका विरोध कर रहे है, विरोधी कोई ओर नही बल्कि इन्ही के आस पास रहने वाले लोग है, डी के शर्मा का कहना है कि विकास में कोई कमी नही छोडूंगा तो वही विरोधी इनकी प्रदेश स्तर पर शिकायत करवाते रहते है।

बीते दिन परिषद बैठक में भी कमिश्नर खुल कर बोले कि अगर कुछ कार्यवाही की जाती है तो कुछ कर्मचारी ऐडी चोटी का दम लगा देते है, उन्होने बताया कि बीते 1 साल से सिगरौली को किस तरीके से विकास किया जाये इसकी भी लगातार कार्य योजना बनाते रहे है.

वही भ्रष्टाचार को लेकर उन्होने बताया कि भ्रष्टाचार को खत्म करना ही उद्देष्य है चाहे इसके लिये कुछ भी करना पडे, बीते दिन करीब 1 करोड रूपये के भुगतान में नियमो की अव्हेलना हुई है, उसकी भी जांच करायी जा रही है।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment