गढवा पुलिस की रेत माफिया के विरूद्व कार्यवाही, एक वाहन पकड़ाया

By: शुलेखा साहू

On: Sunday, May 11, 2025 7:52 PM

गढवा पुलिस की रेत माफिया के विरूद्व कार्यवाही, एक वाहन पकड़ाया
Google News
Follow Us

 सिंगरौली पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनीष खत्री के निर्देशन में थाना गढवा प्रभारी निरी. बिद्याबारिधी तिवारी के द्वारा पुलिस टीम गठित कर एक अवैध रेत परिवहन वाली गाड़ी को पकड़ा गया। गाड़ी का नंबर UP-63-BT-6564 है और इसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये है।

आरोपी गिरफ्तार

आरोपी राजेश कोल पिता अनंत लाल कोल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम शिवपुर चौकी बगदरा थाना गढवा जिला सिंगरौली म.प्र. को गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ धारा 303 (2), 317 (5) BNS एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम 1957, भारतीय वन अधिनियम की धारा 2,41, 42, 52 तथा वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 2,27,39,50,51 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में निरीक्षक बिद्याबारिधी तिवारी, सउनि शिवाकान्त बागरी, प्र. आर. विवेक सिंह बघेल, प्र. आर. गरु प्रसाद, आरक्षक अजीत उपाध्याय, महफूज खान, चन्द्रकेश यादव, अमित यादव, महेश जाधव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment