REWA – रीवा में बेखौफ खनिज माफिया, ट्रैक्टर पकड़कर ला रहे डिप्टी रेंजर पर चढ़ाई जीप

By: शुलेखा साहू

On: Wednesday, May 28, 2025 7:08 AM

REWA - रीवा में बेखौफ खनिज माफिया, ट्रैक्टर पकड़कर ला रहे डिप्टी रेंजर पर चढ़ाई जीप
Google News
Follow Us

REWA – पत्थर से लदे ट्रैक्टर को जब्त कर डिपो ला रहे वन अमले पर खनिज माफिया और उसके गुर्गों ने हमला कर दिया। इस दौरान माफिया ने डिप्टी रेंजर को जीप से कुचलने की कोशिश की ।

मामला वन परिक्षेत्र सिरमौर ( REWA ) का है। जानकारी मुताबिक वन परिक्षेत्र अधिकारी पवन ताम्रकार मंगलवार सुबह साढ़े 10 बजे बरदहा घाटी में सोलिंग पत्थर से लदा एक ट्रैक्टर पकड़ा।

उन्होंने लालगांव ( REWA )  डिप्टी रेंजर राजेंद्र प्रसाद साकेत को बुलाया। डिप्टी रेंजर ट्रैक्टर के आगे अपनी बाइक से डिपो कार्यालय आने लगे। चचाई रोड में नवोदय मोड़ के पास जैसे ही वे पहुंचे, सामने से जीप में आ रहे खनिज माफिया ने उन पर गाड़ी चढ़ा दी।

गनीमत थी कि जीप की ठोकर लगने के पहले ही वे बाइक छोड़कर दूसरी तरफ कूद गए। नीचे गिरने के बाद माफिया ने जीप से उतरकर डिप्टी रेंजर से झूमाझटकी शुरू कर दी।

लेकिन इसी बीच, अन्य वन अमला भी वहां पहुंच गया। यह देख माफिया अपने गुर्गों के साथ भाग निकला। सोलिंग पत्थरों से लदे ट्रैक्टर को रेंज कार्यालय के डिपो में खड़ा कराया गया है।

वन विभाग ( REWA )  ने ट्रैक्टर मालिक प्रभात उर्फ मटरू द्विवेदी और ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले की जानकारी वन मंडलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है।

हमला करने के बाद थाने पहुंचे आरोपी

बताया गया है कि वन अमले पर हमला करने के बाद आरोपी सिरमौर ( REWA )  थाना पहुंचे और वन अमले के विरुद्ध मारपीट किए जाने की शिकायत की। सूत्रों के अनुसार पुलिस को इस घटना की जानकारी पहले हो चुकी थी, जिस पर पुलिस ने आरोपियों को थाने से बाहर कर दिया। इधर, डिप्टी रेंजर ने भी सिरमौर ( REWA )  थाना पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई।

REWA - रीवा में बेखौफ खनिज माफिया, ट्रैक्टर पकड़कर ला रहे डिप्टी रेंजर पर चढ़ाई जीप
REWA – रीवा में बेखौफ खनिज माफिया, ट्रैक्टर पकड़कर ला रहे डिप्टी रेंजर पर चढ़ाई जीप

SINGRAULI – नए साल का जश्न मानाने घर से निकले थे 04 दोस्त, सेफ्टी टैंक में मिला एक साथ 04 शव

अपने आस पास के खबरों के लिए क्लीक करें

फैशन डिजाइनिंग के लिए क्लीक करें

 

 

REWA – पत्थर से लदे ट्रैक्टर को जब्त कर डिपो ला रहे वन अमले पर खनिज माफिया और उसके गुर्गों ने हमला कर दिया। इस दौरान माफिया ने डिप्टी रेंजर को जीप से कुचलने की कोशिश की ।

मामला वन परिक्षेत्र सिरमौर ( REWA ) का है। जानकारी मुताबिक वन परिक्षेत्र अधिकारी पवन ताम्रकार मंगलवार सुबह साढ़े 10 बजे बरदहा घाटी में सोलिंग पत्थर से लदा एक ट्रैक्टर पकड़ा।

उन्होंने लालगांव ( REWA )  डिप्टी रेंजर राजेंद्र प्रसाद साकेत को बुलाया। डिप्टी रेंजर ट्रैक्टर के आगे अपनी बाइक से डिपो कार्यालय आने लगे। चचाई रोड में नवोदय मोड़ के पास जैसे ही वे पहुंचे, सामने से जीप में आ रहे खनिज माफिया ने उन पर गाड़ी चढ़ा दी।

गनीमत थी कि जीप की ठोकर लगने के पहले ही वे बाइक छोड़कर दूसरी तरफ कूद गए। नीचे गिरने के बाद माफिया ने जीप से उतरकर डिप्टी रेंजर से झूमाझटकी शुरू कर दी।

लेकिन इसी बीच, अन्य वन अमला भी वहां पहुंच गया। यह देख माफिया अपने गुर्गों के साथ भाग निकला। सोलिंग पत्थरों से लदे ट्रैक्टर को रेंज कार्यालय के डिपो में खड़ा कराया गया है।

वन विभाग ( REWA )  ने ट्रैक्टर मालिक प्रभात उर्फ मटरू द्विवेदी और ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले की जानकारी वन मंडलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है।

हमला करने के बाद थाने पहुंचे आरोपी

बताया गया है कि वन अमले पर हमला करने के बाद आरोपी सिरमौर ( REWA )  थाना पहुंचे और वन अमले के विरुद्ध मारपीट किए जाने की शिकायत की। सूत्रों के अनुसार पुलिस को इस घटना की जानकारी पहले हो चुकी थी, जिस पर पुलिस ने आरोपियों को थाने से बाहर कर दिया। इधर, डिप्टी रेंजर ने भी सिरमौर ( REWA )  थाना पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई।

REWA - रीवा में बेखौफ खनिज माफिया, ट्रैक्टर पकड़कर ला रहे डिप्टी रेंजर पर चढ़ाई जीप
REWA – रीवा में बेखौफ खनिज माफिया, ट्रैक्टर पकड़कर ला रहे डिप्टी रेंजर पर चढ़ाई जीप

SINGRAULI – नए साल का जश्न मानाने घर से निकले थे 04 दोस्त, सेफ्टी टैंक में मिला एक साथ 04 शव

अपने आस पास के खबरों के लिए क्लीक करें

फैशन डिजाइनिंग के लिए क्लीक करें

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment