Teacher Arrested – शिक्षा मंत्री को रिश्वत के 05 हजार दे रहा शिक्षक गिरफ्तार

By: शुलेखा साहू

On: Tuesday, June 10, 2025 7:07 AM

Teacher Arrested - शिक्षा मंत्री को रिश्वत के 05 हजार दे रहा शिक्षक गिरफ्तार
Google News
Follow Us

जयपुर पुलिस ने एक शिक्षक को गिरफ्तार ( Teacher Arrested )  किया है शिक्षक पर आरोप है की वह शिक्षा मंत्री को रिश्वत के 05 हजार रूपये देने की कोशिश कर रहा था, फिलहाल शिक्षक को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार ( Teacher Arrested )  किया है और उससे पूछताछ जारी है कि आखिर शिक्षक किस ऐवज में रिश्वत देने की कोशिश कर रहा था और या फिर इसके पीछे कोई और है।

आपको बतादे कि पूरा मामला जयपुर का है जहां राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अपने आवास पर लोगो की समस्या जान रहे थे,इसी दौरान जनसुनवाई में एक शासकीय शिक्षक अपना आवेदन लेकर पहुचा और आवेदन के साथ साथ उसने एक लिफाफा भी दिया जब लिफाफा खोला गया तो उसमें 05 हजार रूपये थे, जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी तुरंत पुलिस पहुची और लिफाफा सहित शिक्षक को गिरफ्तार ( Teacher Arrested )  कर लिया है।

रिश्वत की पेशकश करने वाला यह शिक्षक चंद्रकांत वैष्णव अध्यापक लेवल 2 विज्ञान के पद पर कार्यरत है। वैष्णव की वर्तमान में बांसवाड़ा के घाटोल ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बुधा में पोस्टिंग है। विभाग ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है। पुलिस शिक्षक से पूछताछ कर रही है। शिक्षामंत्री दिलावर ने कहा कि पुलिस इस बात की जांच करेगी कि यह

साजिश के तहत किया गया है या कोई और मामला है। शिक्षक के बैकग्राउंड भी जांच कराई जाएगी। खुद से संघ की विचारधारा से जुड़ा बताया – शिक्षक वैष्णव ने अपने प्रार्थना पत्र में खुद को एबीवीपी और संघ की विचारधारा से जुड़ा हुआ बताया। उसने लिखा कि अध्यापक पद पर रहते हुए मैं संघ की विचारधारा से जुड़े हुए भारतीय मजदूर संघ जैसे संगठनों से जुड़ा हूँ।

Teacher Arrested - शिक्षा मंत्री को रिश्वत के 05 हजार दे रहा शिक्षक गिरफ्तार
Teacher Arrested – शिक्षा मंत्री को रिश्वत के 05 हजार दे रहा शिक्षक गिरफ्तार

SINGRAULI – नए साल का जश्न मानाने घर से निकले थे 04 दोस्त, सेफ्टी टैंक में मिला एक साथ 04 शव

अपने आस पास के खबरों के लिए क्लीक करें

फैशन डिजाइनिंग के लिए क्लीक करें

Teacher Arrested - शिक्षा मंत्री को रिश्वत के 05 हजार दे रहा शिक्षक गिरफ्तार
Teacher Arrested – शिक्षा मंत्री को रिश्वत के 05 हजार दे रहा शिक्षक गिरफ्तार

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment