छत्तीसगढ़ में एक अजीबोगरीब घटना आई है यहां एक युवक ने अपने ही गर्लफ्रेंड सहित उसके दो दोस्तों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए सुसाइड कर लिया है। युवक आशिक ने मरने से पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा है कि मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी गर्लफ्रेंड है… फिलहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद बलौदा थाना पुलिस भी पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दे कि मृतक का नाम गोपी दास महंत है जो कि महज 23 साल का है और पोंछ गांव का रहने वाला था जो मिठाई दुकान में सेल्समैन का भी काम करता था, मौत से पहले युवक ने अपने मां पिताजी से माफी भी मांगी है।
क्या है पूरा मामला
मृतक गोपी दास महंत 19 जून की दोपहर लगभग 1:30 बजे से लापता था परिजनों ने जब उसे फोन किया तो फोन भी नहीं लगा और आसपास खोजने की भी कई बार कोशिश की, फोन न उठाया और ना ही कहीं पता चला । इसके बाद परिजन थाने में पहुंचे हैं और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसी दौरान पास में ही युवक का शव पेड़ से लटका मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम हेतु अस्पताल भिजवा दिया था।
हालांकि सुसाइड से पहले युवक ने इंस्टाग्राम में लिखा है कि मेरे मरने का मुख्य कारण मेरी गर्लफ्रेंड सीमा महंत है हालांकि उसने पिता के नाम का भी जिक्र किया है उसने बताया कि मैं बीते 4 सालों से दुख झेलते आ रहा हूं लेकिन अब बर्दाश्त से बाहर है।
हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और सुसाइड की वजह तलाशने के लिए जांच में जुट गई है फिलहाल इंस्टाग्राम की इस पोस्ट को लेकर जांच भी शुरू हो गई है।







