SINGRAULI – गुरुवार सुबह मोरवा स्थित मढौली छठ घाट पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव नदी में उतरा मिला। नदी किनारे गए स्थानीय लोगों ने शव को देख पुलिस को इसकी सूचना दी। इधर शव मिलने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैली और देखते ही देखते छठ घाट पर भीड़ जुट गई।
वहीं मोरवा निरीक्षक द्वारा भेजे गए पुलिस बल ने किसी तरह शव को बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है परंतु स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह व्यक्ति 2 से 3 दिन पूर्व छठ नदी में गिरा होगा। स्थानीय लोगों के मुताबिक शव किसी मजदूर का हो सकता है। लोगों द्वारा कयास लगाए जा रहे हैं की शायद शराब के नशे में वह व्यक्ति नदी में गिर गया होगा।

SINGRAULI – नए साल का जश्न मानाने घर से निकले थे 04 दोस्त, सेफ्टी टैंक में मिला एक साथ 04 शव
अपने आस पास के खबरों के लिए क्लीक करें
फैशन डिजाइनिंग के लिए क्लीक करें







