इंदौर – नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसल गई। शनिवार को इंदौर में मीडिया से चर्चा के दौरान वह कांग्रेस से भाजपा में आए नेताओं का जिक्र कर रहे थे।
कहा- ‘वो हमें बता रहे थे कि हम तो कभी कांग्रेस में सोच भी नहीं सकते थे कि प्रदेश अध्यक्ष की ऐसे पर्ची खुल जाएगी। कल तक कार्यकर्ता वीडी शर्मा जिंदाबाद बोल रहे थे, आज खंडेलवाल मुर्दाबाद।’
इतना सुनते ही विधायक मधु वर्मा ने टोका- ‘मुर्दाबाद नहीं… जिंदाबाद।’ विजयवर्गीय हंसते हुए बोले- हां, जिंदाबाद। फिर मीडिया से कहा- वीडियो डिलीट कर देना, नहीं तो मैं ठीक कर दूंगा।
मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।