Delhi-NCR – दिल्ली एनसीआर में गुरुवार की सुबह तेज भूकंप के झटके महसूस किये गए। यह भूकंप के झटके लगभग 10 सेकंड तक लोगों ने महसूस किए हैं।
Delhi-NCR – आपको बता दे की 9:04 मिनट सुबह में यह भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए । दिल्ली नोएडा गाजियाबाद गुरुग्राम फरीदाबाद रोहतक हिसार और सोनीपत में भी लोगों ने झटके महसूस किया।
बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र हरियाणा का झज्जर है रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता लगभग 4.4 बताई जा रही है। भूकंप के इस झटके से लोग डर गए और अपने घरों एवं ऑफिस के बाहर निकल कर बाहर आ गए और एक दूसरे से लोगों ने चर्चा करते हुए अपने डर को साझा किया है।
Delhi-NCR में भूकंप के तेज झटके, हरियाणा में था केंद्र
मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
December 7, 2025