मध्य प्रदेश में हैरान कर देने वाली खबर है जहां एक साथ जेठानी देवरानी अपने पति को छोड़कर प्रेमी के संग फरार हो गई है वह अपने साथ जेवर और नगदी भी साथ ले गई, अब दोनों सगे भाई परेशान होकर पुलिस के पास पहुंचकर पत्नियों को वापस दिलाने की गुहार लगा रहे हैं।
पूरा मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले का है जहां ग्वालियर जिले के डबरा थाना अंतर्गत प्रेम प्रसंग में पड़ी देवरानी और जेठानी एक साथ घर छोड़कर भाग गई, इसके अलावा वह घर से जेवरात और रुपए भी लेकर गई है.
अब उनके पति पत्नियों की तलाश में जुट गए साथ ही पुलिस के पास पहुंचकर अपनी पत्नी वापस दिलाने की गुहार लगा रहे है। यह हैरान कर देने वाला मामला ग्वालियर जिले के डाबरा के वॉर्ड क्रमांक 4 का है जहां खेड़ी मोहल्ले में दो भाइयों की पत्नियों यानी देवरानी और जेठानी बीते 28 जून को घर छोड़कर गायब है।
फरार जेठानी के पति संतोष ने बताया कि वह और उसका छोटा भाई मजदूरी करते हैं इस बीच पतनी प्रेम प्रसंग में पड़ गई , 28 जून को भगाने के बाद 11 वर्षी बेटे ने बताया कि मां और बहू किसी युवक से बात करती थी जिसे बेटे ने देख लिया तो दोनों ने धमकी दी कि किसी से घर में कुछ भी बताएं तो तुम्हें बहुत मारेंगे।
इसी डर से बेटा कुछ भी नहीं कहा आखिरकार दोनों महिलाएं जब घर छोड़कर भाग गए तो बेटे ने को पिता के सामने बताया है अब युवक थाने पहुंचकर पत्नी वापस दिलाने की गुहार लगाई है।
संतोष ने डबरा के पिछोर निवासी दो युवकों पर पत्नी और भाई की पत्नी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है युवक ने बताया कि वह और उसका भाई भूपेंद्र रोजाना मजदूरी के लिए निकल जाते थे और शाम को घर लौटते थे इस बीच पत्नियों और उसके भाई की पत्नी प्रेम प्रसंग में पड़ गई हालांकि पूरे मामले को लेकर सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल का कहना है कि युवकों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है दोनों महिलाओं की तलाश की जा रही है.







