MP : देवरानी-जेठानी ने एक साथ बॉयफ्रेंड के साथ हुईं रफूचक्कर

By: शुलेखा साहू

On: Thursday, July 10, 2025 8:23 PM

MP : देवरानी-जेठानी ने एक साथ बॉयफ्रेंड के साथ हुईं रफूचक्कर
Google News
Follow Us

मध्य प्रदेश में हैरान कर देने वाली खबर है जहां एक साथ जेठानी देवरानी अपने पति को छोड़कर प्रेमी के संग फरार हो गई है वह अपने साथ जेवर और नगदी भी साथ ले गई, अब दोनों सगे भाई परेशान होकर पुलिस के पास पहुंचकर पत्नियों को वापस दिलाने की गुहार लगा रहे हैं।

पूरा मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले का है जहां ग्वालियर जिले के डबरा थाना अंतर्गत प्रेम प्रसंग में पड़ी देवरानी और जेठानी एक साथ घर छोड़कर भाग गई, इसके अलावा वह घर से जेवरात और रुपए भी लेकर गई है.

अब उनके पति पत्नियों की तलाश में जुट गए साथ ही पुलिस के पास पहुंचकर अपनी पत्नी वापस दिलाने की गुहार लगा रहे है। यह हैरान कर देने वाला मामला ग्वालियर जिले के डाबरा के वॉर्ड क्रमांक 4 का है जहां खेड़ी मोहल्ले में दो भाइयों की पत्नियों यानी देवरानी और जेठानी बीते 28 जून को घर छोड़कर गायब है।

फरार जेठानी के पति संतोष ने बताया कि वह और उसका छोटा भाई मजदूरी करते हैं इस बीच पतनी प्रेम प्रसंग में पड़ गई , 28 जून को भगाने के बाद 11 वर्षी बेटे ने बताया कि मां और बहू किसी युवक से बात करती थी जिसे बेटे ने देख लिया तो दोनों ने धमकी दी कि किसी से घर में कुछ भी बताएं तो तुम्हें बहुत मारेंगे।

इसी डर से बेटा कुछ भी नहीं कहा आखिरकार दोनों महिलाएं जब घर छोड़कर भाग गए तो बेटे ने को पिता के सामने बताया है अब युवक थाने पहुंचकर पत्नी वापस दिलाने की गुहार लगाई है।

संतोष ने डबरा के पिछोर निवासी दो युवकों पर पत्नी और भाई की पत्नी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है युवक ने बताया कि वह और उसका भाई भूपेंद्र रोजाना मजदूरी के लिए निकल जाते थे और शाम को घर लौटते थे इस बीच पत्नियों और उसके भाई की पत्नी प्रेम प्रसंग में पड़ गई हालांकि पूरे मामले को लेकर सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल का कहना है कि युवकों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है दोनों महिलाओं की तलाश की जा रही है.

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment