खाटू श्याम में मप्र के परिवार से मारपीट

By: शुलेखा साहू

On: Saturday, July 12, 2025 7:42 AM

खाटू श्याम में मप्र के परिवार से मारपीट
Google News
Follow Us

राजस्थान के सीकर जिले में खाटू श्याम मंदिर दर्शन को आए मध्य प्रदेश के एक परिवार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। शुक्रवार को बारिश से बचने के लिए परिवार के आठ सदस्य एक दुकान के सामने खड़े हो गए थे।

इसी बात पर दुकानदार ने उन्हें हटने को कहा। शिकायत के अनुसार, जब परिवार ने बारिश रुकने तक रुकने की बात कही तो दुकानदार भड़क गया और बहस करने लगा।

परिवार के एक महिला सदस्य ने जब दुकानदार के व्यवहार पर आपत्ति जताई तो वह और आक्रामक हो गया। पास की एक और दुकान का दुकानदार और दोनों दुकानों के कर्मचारी भी आ गए।

चारों ने मिलकर डंडों से परिवार के लोगों को पीटना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment