उत्तर प्रदेश के ललितपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है यहां एक नई नवेली दुल्हन पति नहीं बल्कि अपने जीजा के साथ फरार हो गई। इतना ही नहीं घर में रखा हुआ गहना भी साथ ले गई है फिलहाल पति ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है। हालांकि जीजा के साथ भागने का वीडियो भी सीसीटीवी में कैद हो गया है वही आपको बता दे की नई नवेली दुल्हन के फरार होने के कारण अब यह चर्चा का विषय बन गया है ।
1 महीने ही हुए थे शादी को
यह घटना ललितपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के की है जहां मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के शबनम का निकाह एक माह पहले ही ललितपुर के युवक के साथ हुई थी। हालांकि निकाह के कुछ ही दिन बाद नव विवाहिता का जीजा आया और रात में अपने साली को लेकर फरार हो गया । लोगों ने बताया कि शबनम का पहले से अपने जीजा के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह इसी कारण भाग गई है।
सीसीटीवी में वीडियो कैद
हालांकि जब जीजा और साली देर रात कर में बैठकर भाग रहे थे उस दौरान वहीं पर लगा सीसीटीवी कैमरे में उनकी यह घटना कैद हो गई। पति का आरोप है कि उसका साडू 10 जुलाई को घर में आया और देर रात करीब 1:00 बजे के लगभग उसकी पत्नी शबनम को लेकर घर से फरार हो गया । इसके अलावा नगदी रुपए एवं गहने भी जीजा साली ले गए हैं शिकायत के बाद पुलिस दोनों के तलाश में जुट गई है।
चल रहा था प्रेम प्रसंग
गांव वालों ने बताया कि जीजा और साली में लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था लिहाजा इसी के कारण दोनों भाग गए। हालांकि किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह दोनों इस तरह की घटना को अंजाम देंगे। फिलहाल ललितपुर पुलिस पूरे मामले की जांच में लग गई है । वही जगह-जगह दोनों की तलाश के लिए दबीस दे रहे हैं लेकिन इस तरह घटना से लोग हैरान हो गए हैं।








December 7, 2025