kangan designs: यदि सावन के महीने में आपको भी अपने हाथों की सुंदरता(beauty) में चार-चांद लगाने हैं, तो आज हम आपको राजस्थानी लाक(Rajasthani Lock) के लेटेस्ट डिजाइंस(latest design) दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप भी सावन के महीने में खरीदकर पहन सकती हैं। सावन के महीने में कई पर्व मनाए जाते हैं। अधिकतर त्योहारों पर सुहागिन महिलाएं व्रत रखकर सोलह श्रृंगार करके पूजापाठ आदि करती हैं।

महिलाओं को सावन के महीने में चूड़ियां पहनना बेहद पसंद(like) होता है। हाथों में हरी, लाल और पीले रंग की चूड़ियां और कंगन त्योहारों पर बेहद सुंदर(beauty) लगते हैं। किसी भी फेस्टिवल पर हर महिला एथनिक लुक में दिखना पसंद(like) करती है। ऐसे में इंडियन लुक(Indian Look) के संग जबतक आपने पारंपरिक ज्वेलरी नहीं कैरी की हुई होती है तो लुक (look)अधूरा नजर आने लगता है।
1- राजस्थानी लहरिया हरी kangan designs
सावन के महीने में हरा रंग और लहरिया प्रिंट (Lahariya Print)का कॉम्बिनेशन बेस्ट रहता है। ऐसे में आपको भी सावन के महीने में खुद को एकदम पारंपरिक लुक (look)में नजर आना है या फिर किसी थीम पार्टी(party) में जाना है तो उसके लिए आप ऑनलाइन इस तरह की लहरिया प्रिंट(Lahariya Print) की लाक वाली चूड़ियां खरीद सकती हैं। ऐसी चूड़ियां पहनने के बाद आपके हाथों की खूबसूरत (beautiful)बेहद निखर जाएगी। यह चूड़ियां आप साड़ी और सूट(suit) किसी के भी संग पहन सकती हैं।

2-राजस्थानी जिरकॉन डायमंड लाक kangan designs
यदि आपकी नई शादी(marriage) हुई है तो आप अपने लिए इस तरह के लाल कलर के लाक के कंगन खरीद सकती हैं। यह कंगन थोड़े ब्रॉड है ऐसे में आप इनके बीच में चूड़ियां भी लगा सकती हैं। इन लाक के कंगन पर जिरकॉन डायमंड (Zircon Diamond)का वर्क किया गया है। ऐसे में यह कंगन देखने में काफी पार्टी वियर लुक (party wear look)दे रहे हैं। न्यूली मैरिड (Newly Married)इनको अपने लहंगे और साड़ी के संग किसी भी फेस्टिवल पर पहन सकती हैं।

3-राजस्थानी मल्टीकलर लाक kangan designs
यदि आपको सावन के महीने में अपने हाथों की सुंदरता(beauty) में चार-चांद लगाने हैं, तो उसके लिए आप इस तरह की राजस्थानी लाक की मल्टीकलर चूड़ियां खरीद सकती हैं। मल्टीकलर(Multi Color) की खास बात यह होती है कि यह हर रंग के ऑउटफिट (outfit)संग स्टाइल की जा सकती हैं। ऐसे में आपको भी यदि सावन के महीने में कुछ अट्रैक्टिव चूड़ी(Attractive Bangle) पहनने का मन है तो आप इन मल्टीकलर Multi Color)लाक की चूड़ियों को जरूर खरीद लें। इनपर गोल्डन कलर के नग का वर्क हो रखा है।








