Teej Special Hair Hairstyle : एक हेयरस्टाइल तभी अच्छा लगता है जब आप उसमें कई तरह की एक्सेसरीज (Accessories)जोड़ते हैं। साथ ही आपका चेहरा भी खूबसूरत (Beautiful)दिखने लगता है.

उतना ही जरूरी जितना शादी में लहंगा और मेकअप। हेयरस्टाइल भी उतना ही महत्वपूर्ण है. ऐसा इसलिए है क्योंकि हर कोई आपको ऊपर से नीचे और आगे से पीछे तक देखता है, इसलिए सब कुछ देखा जा सकता है। इसलिए लड़कियां अपना हेयरस्टाइल बाकी सभी से अलग बनाना पसंद करती हैं।
1-Teej Special Hair Hairstyle माथा पट्टी लगाएं
कई बार पफ्स हम पर अच्छे नहीं लगते। वहीं, अगर बालों को बहुत ज्यादा स्लीक तरीके से बांधा जाए तो वे अजीब लगने लगते हैं। ऐसे में आप माथा पट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं. पतले से लेकर चौड़े तक हर तरह के डिजाइन आपको मिल जाएंगे। बालों को कर्ल करने और सुलझाने के बाद इसे लगाएं। थोड़ी सी पिन से सेट(set) करें. आपका रूप-रंग अच्छे से तैयार हो जाएगा. साथ ही आपको ज्यादा सोचने की भी जरूरत नहीं है. इस तरह की माथा पट्टी आपको 200 से 400 रुपए में मिल जाएगी।

2-Teej Special Hair Hairstyle : पर्ल डिजाइन वाले नेट को लगाएं
अगर आपको लगता है कि मैसी जूड़ा बनाने के बाद आप अच्छी नहीं लग रही हैं तो आप मोती डिजाइन वाली नेट (net)खरीद सकती हैं और उसे अपने बालों पर लगा सकती हैं। साथ ही आपका हेयरस्टाइल(hairstyle) भी अच्छा लगेगा. ऐसे नेट आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह मिल जाएंगे। जिसे आप फूलों के साथ लगाते हैं. फिर इसमें कुछ एक्सेसरीज मिलाएं। इससे आप खूबसूरत (Beautiful)दिखेंगी.

3-Teej Special Hair Hairstyle : आर्टिफिशियल फूलों को लगाएं
आजकल लड़कियां असली बालों के बजाय आर्टिफिशियल हेयर एक्सेसरीज पहनना ज्यादा पसंद(like) करती हैं। अगर आपको भी ऐसी ही एक्सेसरीज पसंद(like)हैं तो आप नकली फूल खरीद सकती हैं और उन्हें अपने बालों में हेयर स्टाइल के लिए इस्तेमाल (use)कर सकती हैं। आपको अलग-अलग तरह के फूल अलग-अलग डिजाइन(design) में मिलेंगे, जिन्हें लगाने के बाद आपके बालों पर अच्छे लगेंगे। आप इसे 50 से 200 रुपये में खरीद सकते हैं और अपने बालों पर लगा सकते हैं।








