MP NEWS : बिस्तर में सो रहे थे पति-पत्नी, आ गई ‘मौत’

By: शुलेखा साहू

On: Monday, August 4, 2025 5:59 AM

MP NEWS : बिस्तर में सो रहे थे पति-पत्नी, आ गई ‘मौत’
Google News
Follow Us

MP NEWS : मध्य प्रदेश के शहडोल ज़िले ( MP ) के जैतपुर थाना क्षेत्र के कोठीताल गाँव में बीती रात हुई एक हृदयविदारक घटना के बाद पूरे गाँव में सन्नाटा पसर गया। गाँव में रहने वाले एक नवविवाहित जोड़े की साँप के काटने से मौत हो गई। साँप कमरे में सो रहे जोड़े के बिस्तर में घुस गया और दोनों को डस लिया। परिजन दोनों को अस्पताल ( MP ) भी ले गए, लेकिन आधे घंटे के अंतराल में पहले पति और फिर पत्नी की मौत हो गई।

रात में बिस्तर पर आई ‘मौत’

कोठीताल गाँव ( MP ) निवासी 23 वर्षीय ईश्वरभान पलिहा और उनकी पत्नी 20 वर्षीय सुषमा पलिहा ( MP ) कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान रात में दोनों साँप के काटने का शिकार हो गए। रात करीब 2:30 बजे पत्नी की तबियत खराब हुई तो उसने अपने पति को बताने की कोशिश की, लेकिन पति पहले ही बेहोश हो चुका था। दोनों की तबीयत बिगड़ती देख महिला ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल ( MP ) ले गए।

MP NEWS : बिस्तर में सो रहे थे पति-पत्नी, आ गई ‘मौत’
MP NEWS : बिस्तर में सो रहे थे पति-पत्नी, आ गई ‘मौत’

एक साल पहले हुई थी शादी

पति ईश्वरभान की शाम करीब 4 बजे अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई और आधे घंटे बाद पत्नी सुषमा की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। सांप के काटने से पति-पत्नी की मौत की इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है और पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है। परिजनों ने बताया कि ईश्वरभान और सुषमा की शादी करीब एक साल पहले हुई थी। जब पति-पत्नी का अंतिम संस्कार एक साथ घर से निकाला गया तो पूरा गांव रो पड़ा।

MP NEWS : बिस्तर में सो रहे थे पति-पत्नी, आ गई ‘मौत’
MP NEWS : बिस्तर में सो रहे थे पति-पत्नी, आ गई ‘मौत’

 

SINGRAULI – नए साल का जश्न मानाने घर से निकले थे 04 दोस्त, सेफ्टी टैंक में मिला एक साथ 04 शव

अपने आस पास के खबरों के लिए क्लीक करें

फैशन डिजाइनिंग के लिए क्लीक करें

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment