अमेरिका ने भारत पर लगाया कुल 50% टैरिफ, रूसी तेल खरीदने से चिढ़कर थोपा 25% अतिरिक्त टैक्स

By: शुलेखा साहू

On: Wednesday, August 6, 2025 7:48 PM

अमेरिका ने भारत पर लगाया कुल 50% टैरिफ, रूसी तेल खरीदने से चिढ़कर थोपा 25% अतिरिक्त टैक्स
Google News
Follow Us

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को एक और बड़ा झटका देते हुए बुधवार की शाम भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने का कार्यकारी आदेश साइन कर दिया। अब कुल मिलाकर भारत पर अमेरिकी टैरिफ 50% तक पहुंच गया है, जिससे करीब आधा भारतीय एक्सपोर्ट प्रभावित होने वाला है। यह फैसला, ट्रंप प्रशासन ने भारत द्वारा रूस से लगातार तेल खरीदने के जवाब में लिया है।

ट्रंप ने इससे पहले भी भारत पर 25% टैरिफ और पेनल्टी लगाई थी और बार-बार चेतावनी दी थी कि अगर भारत ने रूसी तेल खरीदना बंद नहीं किया, तो यह टैक्स “बहुत बड़ा” हो सकता है। ट्रंप ने CNBC को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘भारत एक अच्छा व्यापारिक साझेदार नहीं रहा है क्योंकि वे हमारे साथ काफी व्यापार करते हैं, लेकिन हम उनके साथ व्यापार नहीं करते. इसलिए हमने 25 फीसदी टैरिफ पर समझौता किया था, लेकिन मुझे लगता है कि मैं अगले 24 घंटे में इसे काफी बढ़ा दूंगा क्योंकि वे रूस से तेल खरीद रहे हैं.’

अमेरिका ने भारत पर लगाया कुल 50% टैरिफ, रूसी तेल खरीदने से चिढ़कर थोपा 25% अतिरिक्त टैक्स
अमेरिका ने भारत पर लगाया कुल 50% टैरिफ, रूसी तेल खरीदने से चिढ़कर थोपा 25% अतिरिक्त टैक्स

ट्रंप का कहना है कि जब तक भारत रूस से तेल खरीदता रहेगा, दबाव बढ़ता रहेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि यह ट्रेड वॉर लंबा चल सकता है और दोनों देशों के बीच रिश्तों में खटास भी आ सकती है।

भारत ने साफ कर दिया कि वह अपने हित में काम करेगा और रूस से तेल आयात पर फिलहाल रोक नहीं लगाएगा। देखना होगा कि आगे इस टैरिफ वॉर में कौन सा बड़ा ट्विस्ट आता है!

अमेरिका ने भारत पर लगाया कुल 50% टैरिफ, रूसी तेल खरीदने से चिढ़कर थोपा 25% अतिरिक्त टैक्स
अमेरिका ने भारत पर लगाया कुल 50% टैरिफ, रूसी तेल खरीदने से चिढ़कर थोपा 25% अतिरिक्त टैक्स

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment