SIDHI – स्वास्थ्य विभाग में फर्जी भर्ती घोटाले का पर्दाफाश, 86 नियुक्ति निरस्त

By: शुलेखा साहू

On: Tuesday, August 19, 2025 8:37 AM

SIDHI - स्वास्थ्य विभाग में फर्जी भर्ती घोटाले का पर्दाफाश, 86 नियुक्ति निरस्त
Google News
Follow Us

SIDHI – सीधी में स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा एक बड़ा घोटाला प्रकाश में आया है। कलेक्टर ( SIDHI  ) ने ड़ी कार्रवाई करते 2024 में हुए आउटसोर्स के माध्यम से  86 नियुक्तियों को तत्काल निरस्त कर दिया। यह निर्णय जिला प्रभारी मंत्री( SIDHI  ) के निर्देश पर गठित जिलास्तरीय जांच समिति की रिपोर्ट के बाद लिया गया।


क्या है मामला?

जिले ( SIDHI  )  के स्वास्थ्य संस्थानों में डेटा एंट्री ऑपरेटर, वाहन चालक, मल्टी-टास्क ग्रुप-डी वर्कर और भृत्य के पदों पर आउटसोर्स भर्ती की गई थी। जांच में पाया गया कि इन नियुक्तियों में गंभीर अनियमितताएं और धांधली की गई थी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की अध्यक्षता में बनी समिति ने विस्तृत जांच कर खुलासा किया।


डॉ. बबिता खरे – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सीधी

डॉ. एस.बी. खरे – सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक

डॉ. रामभूषण पटेल – चिकित्सा अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिलिया

डॉ. श्रिया त्रिपाठी – चिकित्सा अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंजारी

प्रभारी स्थापना लिपिक

इन सभी के खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिए गए हैं। वहीं सेडमैप (SEDCAMP) के तीन दोषी अधिकारियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की भी मंजूरी दी गई है।

जिले में हड़कंप

इस कार्रवाई के बाद स्वास्थ्य विभाग ( SIDHI  )  में हड़कंप मच गया है। 86 नियुक्तियों को अचानक रद्द किए जाने से कई कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं। ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ने की आशंका भी जताई जा रही है। हालांकि प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि इन पदों को कानूनी और पारदर्शी प्रक्रिया से जल्द भरा जाएगा।

 SIDHI - स्वास्थ्य विभाग में फर्जी भर्ती घोटाले का पर्दाफाश, 86 नियुक्ति निरस्त
SIDHI – स्वास्थ्य विभाग में फर्जी भर्ती घोटाले का पर्दाफाश, 86 नियुक्ति निरस्त

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment