कटनी से जो बीते दिन चौका देने वाली खबर सामने आई थी अब उस पूरे मामले को लेकर खुलासा हो गया है । आपको हम बता दे की अर्चना तिवारी नेपाल बॉर्डर से पकड़ी गई है कथित तौर पर शादी से बचने के लिए वह पूरी कहानी रची थी ।
बुधवार को पुलिस अर्चना को लेकर भोपाल पहुंची रानी कमलापति रेलवे स्टेशन में राजकीय रेलवे पुलिस के एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि अर्चना की शादी तय हो गई थी जिस पर शादी करने एवं पढ़ाई छोड़ने का दबाव था। हालांकि इस रिश्ते को लेकर अर्चना खुश नहीं थी इसलिए उसने पूरी साजिश रची है।
नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन से 7 अगस्त को रक्षाबंधन त्यौहार मनाने के लिए अपने घर कटनी के लिए निकली थी जब वह घर नहीं पहुंची तो इसकी शिकायत हुई शिकायत के बाद 12 दिन तक तलाशी अभियान चलाया गया, लगभग 2000 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज देखे गए लेकिन बावजूद कोई भी सुराग नहीं मिला ।
हालांकि अर्चना ने इटारसी रेलवे स्टेशन पर ही कपड़े बदले फिर साड़ी पहन कर घूंघट लगाकर बाहर निकले ताकि कोई पहचान ना पाए।
अर्चना का परिवार चाहता था कि अर्चना शादी कर ले लेकिन अर्चना सिविल जज बनना चाह रही थी जब घर वाले जबरदस्ती शादी के लिए मजबूर किया तो उसने पूरा प्लान बनाया । जो कपड़े उसने पहने थे उन्हें फेंक दिया ताकि लोग मरा या गुम मान ले, अर्चना कॉलेज में छात्र नेता रही है और जबलपुर हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करती थी सिविल जज की तैयारी के लिए वह इंदौर में रहती थी।
अर्चना ने अपना फोन रानी कमलापति स्टेशन पर फ्लाइट मोड कर दिया जिससे परिजन गायब होने की आशंका जताई, इसकी खोजबीन भी चली नर्मदा नदी में भी खोज की गई । कॉल डिटेल निकाली गई तब जाकर मददगार तेजेंद्र पकड़ा गया। और उसने ही पूरे मामले का खुलासा किया।








