कृषि विस्तार अधिकारी रिश्वत लेते पकड़ाया, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

By: शुलेखा साहू

On: Thursday, August 28, 2025 9:02 PM

कृषि विस्तार अधिकारी रिश्वत लेते पकड़ाया, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई
Google News
Follow Us

मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की चौकसी लगातार तेज़ होती जा रही है। ताज़ा मामला रतलाम जिले से सामने आया है, जहां कृषि विभाग का एक अधिकारी किसानों से जुड़ी सेवा देने के नाम पर रिश्वत वसूल रहा था। गुरुवार को लोकायुक्त टीम ने उसे 10 हजार रुपए की घूस लेते हुए दबोच लिया।

दुकान खोलने के लाइसेंस के एवज में मांगी गई रिश्वत

सैलाना तहसील के सकरावदा गांव के निवासी विजय सिंह राठौर ने कृषि विस्तार अधिकारी मगन लाल मेड़ा पर गंभीर आरोप लगाए थे। विजय सिंह ने बताया कि उसने कीटनाशक और खाद-बीज की दुकान खोलने का आवेदन किया था। लाइसेंस स्वीकृति जुलाई में ही मिल चुका था, लेकिन लाइसेंस की कॉपी जारी करने के लिए अधिकारी ने खुलेआम 30 हजार की मांग कर डाली।

पहले ही ले चुका था पहली किस्त

शिकायतकर्ता के बयान के अनुसार, रिश्वत की डील 25 हजार रुपए में तय हुई थी। 21 अगस्त को 15 हजार रुपए की पहली किस्त दी जा चुकी थी। बाकी 10 हजार रुपए देने के लिए जब किसान कार्यालय पहुंचा, तभी पहले से मौजूद लोकायुक्त पुलिस की टीम ने सभी नोटों को बरामद किया और अधिकारी को रंगेहाथों पकड़ लिया।

कार्रवाई से बना दबाव, पर भ्रष्टाचार जारी

लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने मौके पर ही कृषि विस्तार अधिकारी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।

कृषि विस्तार अधिकारी रिश्वत लेते पकड़ाया, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई
कृषि विस्तार अधिकारी रिश्वत लेते पकड़ाया, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment