मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक बार फिर से बाइक और ट्रेलर की भिड़ंत हो जाने कारण दो लोगों के घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।
यह पूरी घटना सीधी जिले के मझौली थाना अंतर्गत ग्राम सलैया के सीधी शहडोल मुख्य मार्ग की घटना है । जहां पर दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई ।
बताया जा रहा है कि अनियंत्रित एवं तेज रफ्तार जा रहा ट्रेलर वाहन बाइक को जोरदार ठोकर मार दी, जिसके कारण बाइक सवार दो लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई ।
बताया जा रहा है की युवक बाइक से मझौली से सीधी की ओर जा रहे थे अचानक इसी दौरान अनियंत्रित ट्रेलर वाहन ने ठोकर मार दी, जिसके कारण दोनों लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद ट्रेलर चालक गाड़ी लेकर घटना स्थल से भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस की तत्परता से ट्रेलर वाहन सहित चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है । फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पीएम हेतु चिकित्सालय भिजवा दिया है तथा आगे की कार्यवाही भी शुरू कर दी है।








