सिंगरौली जिले में बीते कई घंटों से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण आज दोपहर लगभग 1:00 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के विहारा गांव में आकाशीय बिजली गिरी है, इस आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है तो वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि 17 वर्षीय सुमन पटेल एवं 20 वर्षीय मोहन शाह सहित कई अन्य लोग विहरा गांव के खेतों में अपने पशुओं को चरा रहे थे इसी दौरान अचानक बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिर गई, जिसके कारण लड़की सुमन पटेल एवं युवक मोहन शाह की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है । वही एक अन्य युवक भी आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गया है, जिसका उपचार हेतु निजी अस्पताल में किया जा रहा है। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही खुटार चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची है एवं मामले की जांच में जुटी हुई हैं।
सिंगरौली। कोतवाली थाना क्षेत्र के विहार गांव में गिरी आकाशीय बिजली ,1 लड़की एवं 1 लड़के की आकाशीय बिजली गिरने से मौत, एक अन्य घायल, भैंस चराने के दौरान गिरी आकाशीय बिजली pic.twitter.com/wA1oC0uHQ9
— Vijay Kumar Verma (@vijay_ibc24) September 15, 2025







