MP: मध्य प्रदेश की डायल 112 वाहन ने एक बुजुर्ग को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही नजदीकी पुलिस भी मौके पर पहुंची है और शव को पीएम हेतु अस्पताल भिजवा दिया है। वहीं वाहन चालक के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
पूरा मामला मध्य प्रदेश के खरगोन जिले का है जहां डायल 112 वाहन ने बस स्टैंड पर बैठे बुजुर्ग को ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक अपनी बहन के साथ वकील से मिलने के बाद बस स्टैंड पर बैठकर अपने घर की ओर जाने के बस का इंतजार कर रहा था।
लेकिन इसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित डायल 112 वाहन बुजुर्ग को टक्कर मार दिया, आसपास के लोगों ने बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया । घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सहित एसडीओपी भी अस्पताल पहुंचे वहीं मृतक की बहन के शिकायत के आधार पर वाहन चालक के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है।








