MP – शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर युवक को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया

By: शुलेखा साहू

On: Sunday, October 5, 2025 7:27 AM

MP - शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर युवक को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया
Google News
Follow Us

मऊगंज/रीवा | शराब पीने के लिए पैसे न दिए जाने पर एक युक्क को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाए जाने की घटना सामने आई है। यह घटना अगस्त माह की है, जिसका अब वीडियो वायरल हुआ है।

पीड़ित ने वीडियो वायरल होने के बाद थाना जाकर एफआईआर दर्ज कराई। मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोन में हुई इस घटना पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर तत्काल ही धरपकड़ शुरू कर दी।

पीड़ित मनीष यादव 24 वर्ष निवासी कोन एफआईआर में बताया है कि 26 अगस्त को वह सुबह के समय घर के पास घूम रहा था, उसी समय गांव के ही लालमणि कुशवाहा, सोनू उर्फ सोहनलाल कुशवाहा, अनिल कुशवाहा, सुनील कुशवाहा आए और शराब पीने के लिए 1200 रुपए की मांग करने लगे।

पैसे देने से मना करने पर आरोपी विवाद करने लगे और पकड़कर गांव के स्कूल के पास ले गए। जहां मारपीट करने के साथ ही उसके पूरे कपड़े उतार दिए। इसके बाद पूरे गांव में घुमाए और वीडियो बनाए ।

पीड़ित के मुताबिक गांव में उसे निर्वस्त्र घुमाने के बाद आरोपियों ने रस्सी से बांधकर लासा पहरी जंगल ले जाकर 8 से 10 घंटे तक बंधक बनाए रखा। आरोपियों की धमकी के डर से वह प्रयागराज चला गया।

चारों आरोपी गिरफ्तार

एसपी दिलीप सोनी ने बताया कि यह घटना लगभग डेढ़ माह पहले की है। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित ने आज थाना जाकर एफआईआर दर्ज कराई है।

तत्काल ही चारों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए है। इस घटना की विवेचना जारी है। एसपी ने आमजन से यह भी कहा है कि इस प्रकार की किसी है भी घटना का वीडियो आदि सोशल मीडिया पर साझा न किया जाए। ऐसी घटनाओं की जानकारी तत्काल पुलिस को दें।

MP - शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर युवक को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया
MP – शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर युवक को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment