भोजपुरी के स्टार और जाने-माने नेता पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह का विवाद अब सोशल मीडिया पर सामने आया है ।
रविवार को पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह लखनऊ उनके आवास पर पहुंची और इसी बात को लेकर उनके लखनऊ आवास पर जमकर हंगामा हुआ ।
आपको हम बता दे यहां पर ज्योति की पवन सिंह से लगभग 1 घंटे से ज्यादा मुलाकात है फिर पवन सिंह उनको छोड़कर कहीं चले गए ।
उनके जाने के बाद अचानक पुलिस ज्योति सिंह को लेने पहुंच गई और इस पर भी हंगामा हुआ ज्योति ने एक वीडियो भी बनाया है जिसमें वह फूट-फूट कर रोते हुए दिखाई दे रही हैं।
और वह वीडियो फेसबुक पर भी वायरल हो रहा है वीडियो में ज्योति सिंह कहती नजर आ रही है कि मैं ज्योति सिंह और अपने पति पवन सिंह के घर लखनऊ आ चुकी हूं।
लेकिन पवन जी ने हमारे लिए पुलिस भेजी है उन्होंने चेतावनी दी है कि मैं इतना परेशान हो चुकी हूं कि जहर खा कर मर जाऊंगी अब इस घर से मेरी लाश निकलेगी।
ज्योति सिंह ने कहा कि चुनाव में मेरा यूज किया गया है जब चुनाव था तो पवन ने मुझे बुलाकर बहुत यूज किया इसके बाद दूसरी लड़की को लेकर होटल गए, सब पूछते थे कि चुनाव के बाद घर वापस क्यों आ गई, लेकिन मैं सब कुछ बर्दाश्त करती रही








