ओरछा – थाना क्षेत्र की चकरपुर पुलिस चौकी से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। रजपुरा गांव में दो दिन पहले युवती की हत्या के आरोप में गिरफ्तार आरोपी रतिराम राजपूत पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। वह पुलिस को चकमा देकर चकरपुर चौकी से भाग गया।
मामला ओरछा तहसील के ग्राम रजपुरा का है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी रतिराम राजपूत ने अपनी ही परिचित युवती रोहिणी राजपूत (उम्र 23 वर्ष) की बेरहमी से हत्या कर दी थी।
बताया जाता है कि रतिराम ने यह हत्या अपने साथियों कालीचरण, ज्ञान सिंह और मुकेश राजपूत के साथ मिलकर की थी। हत्या के बाद चारों ने युवती के शव को जमीन में दफना दिया।
घटना का खुलासा तब हुआ जब ग्रामीणों ने संदिग्ध गतिविधि देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने खुदाई कर शव बरामद किया और आरोपी रतिराम को हिरासत में ले लिया। इसी दौरान कहानी में नया मोड़ आया, जिसने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भारी सवाल खड़े कर दिए।







