पुलिस चौकी का खुला गेट देखते ही भाग गया कैदी

By: शुलेखा साहू

On: Monday, October 6, 2025 7:34 AM

पुलिस चौकी का खुला गेट देखते ही भाग गया कैदी
Google News
Follow Us

ओरछा  – थाना क्षेत्र की चकरपुर पुलिस चौकी से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। रजपुरा गांव में दो दिन पहले युवती की हत्या के आरोप में गिरफ्तार आरोपी रतिराम राजपूत पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। वह पुलिस को चकमा देकर चकरपुर चौकी से भाग गया।

मामला ओरछा तहसील के ग्राम रजपुरा का है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी रतिराम राजपूत ने अपनी ही परिचित युवती रोहिणी राजपूत (उम्र 23 वर्ष) की बेरहमी से हत्या कर दी थी।

बताया जाता है कि रतिराम ने यह हत्या अपने साथियों कालीचरण, ज्ञान सिंह और मुकेश राजपूत के साथ मिलकर की थी। हत्या के बाद चारों ने युवती के शव को जमीन में दफना दिया।

घटना का खुलासा तब हुआ जब ग्रामीणों ने संदिग्ध गतिविधि देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने खुदाई कर शव बरामद किया और आरोपी रतिराम को हिरासत में ले लिया। इसी दौरान कहानी में नया मोड़ आया, जिसने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भारी सवाल खड़े कर दिए।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment