रीवा – मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी शहर संभाग कार्यालय में गुरुवार को लोकायुक्त की टीम ने कनिष्ठ यंत्री (जेई) किशोर त्रिपाठी और प्राइवेट कर्मचारी प्रमोद द्विवेदी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। यह कार्रवाई लकी दुबे पिता दिनेश दुबे 25 वर्ष निवासी सीधी की शिकायत पर हुई है।
लोकायुक्त की टीम ने रीवा शहर के अमहिया स्थित कार्यपालन यंत्री कार्यालय में जैसे ही यह कार्रवाई की तो वहां सनाका खिच गया। लोकायुक्त एसपी सुनील कुमार पाटीदार ने बताया कि एक दिन पहले ही रिश्वत मांगे जाने की शिकायत आई थी। शिकायतकर्ता ने बताया था कि उनके द्वारा शहर में तीन सोलर पैनल लगाए जाने का काम किया गया है।
जिसमें मीटर कनवर्जन की फाइल में हस्ताक्षर करने के एवज में प्रति फाइल 6 हजार रुपए के हिसाब से 18 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायत प्राप्त होने पर सत्यापन कराया गया। शिकायत सही पाए जाने पर गुरुवार को ट्रैप के लिए टीम तैयार की गई।
ट्रेपकर्ता अधिकारी उपेंद्र दुबे के नेतृत्व में टीम ने आरोपी किशोर त्रिपाठी कनिष्ठ यंत्री मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड शहर संभाग रीवा एवं प्राइवेट कर्मचारी प्रमोद द्विवेदी पुत्र शिवकान्त द्विवेदी 34 वर्ष निवासी निराला नगर रीवा को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक संदीप सिंह भदौरिया, प्रधान आरक्षक सुरेश कुमार, मुकेश मिश्रा, शिवलाल प्रजापति, पवन पांडेय, आरक्षक लवलेश पांडेय, मनोज मिश्रा, जितेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।








