पुलिस कर्मियों ने इतना पीटा की युवक की हो गयी मौत

By: शुलेखा साहू

On: Sunday, October 12, 2025 6:58 AM

पुलिस कर्मियों ने इतना पीटा की युवक की हो गयी मौत
Google News
Follow Us

राजधानी भोपाल में डिप्टी एसपी केतन अडलक के साले उदित गायकी ( 21 ) की पुलिसकर्मियों की पिटाई से मौत के मामले ने सनसनी फैला दी है। घटना में शामिल आरक्षक संतोष बामनिया  और सौरभ आर्य के खिलाफ पिपलानी थाने में हत्या का मामला दर्ज  किया गया है।

दोनों आरोपियों को देर रात पकड़ लिया गया। घटना सामने आने के बाद दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और आसपास के कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाल रही है। जानकारी के मुताबिक, उदित गायकी ने इस साल वीआईटी आष्टा से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी और पिछले दो महीने से बेंगलुरु में नौकरी की तलाश में था।

वह तीन दिन बाद होने वाले इंटरव्यू की तैयारी के लिए जरूरी दस्तावेज लेने भोपाल आया था। गुरुवार रात उदित अपने दोस्तों अक्षत, इशान, ऋषभ, दीपेश और आदित्य के साथ इंद्रपुरी में पार्टी कर रहा था। रात करीब डेढ़ बजे जब अक्षत और दीपेश उसे घर छोड़ने निकले, तभी बाइक पर आए दोनों आरक्षकों ने कार रुकवाई और उदित को नीचे उतारकर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।

दोस्तों ने गंभीर हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उसे एम्स रेफर किया। एम्स में डॉक्टरों ने उदित को मृत घोषित कर दिया। आरोप है कि दोनों पुलिसकर्मियों ने युवकों को जेल भेजने की धमकी दी और 10,000 रुपए की मांग की थी। पैसे न देने पर उन्होंने उदित की डंडों से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। पूरी वारदात आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। फुटेज में दोनों पुलिसकर्मी उदित को डंडों से पीटते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने यह फुटेज जब्त कर लिया है।

पुलिस कर्मियों ने इतना पीटा की युवक की हो गयी मौत
पुलिस कर्मियों ने इतना पीटा की युवक की हो गयी मौत

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment