जुए के शौक़ीन पुलिस वाले ने मालखाने से 55 लाख और 10 लाख के जेवर कर दिए गायब

By: शुलेखा साहू

On: Wednesday, October 15, 2025 9:56 AM

जुए के शौक़ीन पुलिस वाले ने मालखाने से 55 लाख और 10 लाख के जेवर कर दिए गायब
Google News
Follow Us

सिवनी हवाला कांड की हलचल अभी शांत भी नहीं हुई थी कि बालाघाट पुलिस पर गंभीर आरोप सामने आए। कोतवाली थाना के मालखाने से 55 लाख रुपए नकद और करीब 10 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर गायब हो गए।

यह माल ठगी के मामलों में बरामद किया गया था और सुरक्षित रखा गया था। जांच में पता चला कि मालखाना प्रभारी प्रधान आरक्षक राजीव पंद्रे ने  अमानत में खयानत की। कोर्ट  के आदेश पर जब फरियादी माल लेने थाने आई तो पंद्रे ने खुद को अंदर बंद कर लिया और पंखे से लटककर आत्महत्या की कोशिश की।

साथी पुलिसकर्मियों ने उसे समझा-बुझाकर बाहर निकाला। मालखाने की जांच में लाखों रुपए और जेवरात गायब पाए गए। पुलिस ने तत्काल भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत पंद्रे के खिलाफ FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

आईजी संजय कुमार ने बताया कि अब तक 40 लाख रुपए बरामद किए जा चुके हैं, जबकि बाकी राशि और जेवर की तलाश जारी है। सूत्रों के अनुसार पंद्रे जुए का शौकीन था और सिवनी तथा महाराष्ट्र के गोंदिया तक जाकर बड़े दांव खेलता था। शक है कि गायब 15 लाख रुपए और जेवर उसने जुए में हार दिए होंगे।

जुए के शौक़ीन पुलिस वाले ने मालखाने से 55 लाख और 10 लाख के जेवर कर दिए गायब
जुए के शौक़ीन पुलिस वाले ने मालखाने से 55 लाख और 10 लाख के जेवर कर दिए गायब

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment