CIVIL JUDGE EXAM : जबलपुर हाई कोर्ट के परीक्षा विभाग ने बुधवार को सिविल जज (जूनियर डिवीजन) एंट्री लेवल एग्जाम 2022 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया। इसमें अनारक्षित श्रेणी की इन्दौर की अभ्यर्थी भामिनी राठी ने लिखित व साक्षात्कार के कुल 450 अंकों में से सर्वाधिक 291.83 अंक हासिल कर टॉप किया है।
दूसरे व तीसरे स्थान पर क्रमशः हरप्रीत कौर परिहार व रिया मान्धान्या ने सफलता हासिल की है। टॉप 10 में 6 लड़कियां शामिल हैं। कुल 191 पदों के विरुद्ध 47 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की चयन सूची जारी की गई है। इस बार अनारक्षित श्रेणी से 41 उम्मीदवार चयनित हुए हैं। इनमें ओबीसी के भी 9 अभ्यर्थी शामिल हैं। वहीं ओबीसी वर्ग में 5 और एससी वर्ग में एक अभ्यर्थी का चयन हुआ है। भामिनी राठी








