सागर – जिले की ढाना पुलिस चौकी क्षेत्र में रहली रोड पर तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मजदूर उछलकर सड़क पर जा गिरे। गंभीर चोटें आने से तीनों की मौत हो गई। वहीं टक्कर के बाद बोलेरो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। जानकारी अनुसार दीना अहिरवार (45) निवासी हर्रा, किशन अहिरवार ( 50 ) वार्ड क्रमांक-5 रहली और मथुरा (56) निवासी पथरिया दमोह सागर के साबूलाल मार्केट इलाके में भवन निर्माण का कार्य कर रहे थे। वे रोजाना बाइक से सागर आते थे।
शनिवार शाम काम खत्म करने के बाद तीनों अपने घर लौट रहे थे तभी रहली रोड पर ढाना के पास सामने से आ रही बोलेरो (एमपी- 15 सीए- 8033 ) ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बोलेरो में सवार लोग भी घायल हुए हैं। हालांकि, बोलेरो सवार घटना के बाद मौके से भाग गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी।








