शक्तिनगर की बेटी ने लंदन में लहराया सफलता का परचम

By: शुलेखा साहू

On: Sunday, December 14, 2025 9:31 AM

शक्तिनगर की बेटी ने लंदन में लहराया सफलता का परचम
Google News
Follow Us

सोनभद्र जिले के शक्तिनगर परिक्षेत्र स्थित खड़िया गाँव की होनहार बेटी प्रतिभा पांडेय ने लंदन में अपने प्रतिभा का परचम लहराते हुए क्षेत्र और जिले का मान बढ़ाया है।

प्रतिभा ने प्रतिष्ठित बर्मिंघम यूनिवर्सिटी, लंदन से इंटरनेशनल पॉलिटिकल रिलेशन में मास्टर्स डिग्री प्राप्त की है। यूनिवर्सिटी में आयोजित दीक्षांत समारोह में प्रतिभा को यह उपाधि प्रदान की गई।

जहां परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर प्रतिभा की इस असाधारण उपलब्धि से दौड़ गई। उनके पिता अमरेश पांडेय खड़िया के जाने माने व्यवसायी और समाजसेवी हैं। बेटी की कामयाबी से भावुक और गौरवान्वित नजर आए।

उन्होंने कहा कि प्रतिभा ने कठिन परिश्रम और लगन के बूते यह उपलब्धि हासिल की है। प्रतिभा के दादा संकटा पांडेय और चाचा दिनेश चंद्र पांडेय ने भी उनकी सफलता पर हर्ष व्यक्त किया। .

उन्होंने बताया कि प्रतिभा परिवार की पहली बेटी हैं, जिन्होंने विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त कर परिवार ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणा प्रतिभा की यह उपलब्धि खड़िया सहित पूरे सोनभद्र की उन बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है, जो सपनों को उड़ान देने के लिए प्रयासरत हैं।

परिवार का मानना है कि प्रतिभा ने साबित किया है कि अगर हौसले बुलंद हों और लक्ष्य स्पष्ट, तो ग्रामीण परिवेश से निकलकर भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर सफलता हासिल की जा सकती है। प्रतिभा की सफलता पर क्षेत्र के लोगों, जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों ने भी शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। उम्मीद जताई जा रही है कि भविष्य में प्रतिभा देश और समाज के हित में महत्वपूर्ण योगदान देंगी और सोनभद्र का नाम विश्व पटल पर और भी ऊँचा करेंगी।

शक्तिनगर की बेटी ने लंदन में लहराया सफलता का परचम
शक्तिनगर की बेटी ने लंदन में लहराया सफलता का परचम

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment