सेमरिया तहसील के सर्किल शाहपुर में पदस्थ राजस्व निरीक्षक (आरआई) रामविश्वास कोल सीमांकन करने के लिए एक कास्तकार से 3 हजार रुपए लेते लोकायुक्त रीवा के हाथ चढ़ गया। लोकायुक्त की टीम ने यह कार्रवाई ग्राम बरौं में एक घर के पास की। रिश्वत के साथ रंगे हाथ धरे गए आरआई द्वारा इसके पहले 2 हजार रुपए ले चुके थे। लोकायुक्त से इस संबंध में शिकायत बीड़ा निवासी इंद्रमणि प्रसाद शुक्ला | ने की थी। लोकायुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, इंद्रमणि प्रसाद ने 16 दिसंबर को कार्यालय आकर इस आशय की शिकायत की थी कि शाहपुर सर्किल के आरआई राम विश्वास कोल के पास जमीन के सीमांकन करने के लिए गया था। 4 दिन पूर्व आरआई ने उनसे सीमांकन करने में पैसे लगने की बात कही।
For Feedback - editor@hurdangnews.in







