सतना में नायब तहसीलदार- चौकीदार, रीवा में पटवारी ट्रैप

By: शुलेखा साहू

On: Friday, December 19, 2025 7:54 AM

रीवा - आरआई रिश्वत लेते लोकायुक्त
Google News
Follow Us

रीवा – लोकायुक्त रीवा संभाग की टीम ने गुरुवार को 2 ट्रैप कार्रवाई की है। सतना जिले में जहां नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, वहीं रीवा जिले में पटवारी अच्छेलाल साकेत को 5 हजार लेते दबोच लिया है।

बताया गया है कि नायब तहसीलदार ने रिश्वत की यह रकम चौकीदार प्रेमलाल द्विवेदी के माध्यम से ली, जिसके चलते उसे भी आरोपी बनाया गया है।

एक दिन पूर्व लोकायुक्त टीम ने रीवा में एक राजस्व निरीक्षक को भी ट्रैप किया था। इस तरह 2 दिन में 3 कार्रवाई हो गई। प्रभारी लोकायुक्त एसपी प्रवीण सिंह परिहार ने बताया कि सतना की रामपुर बघेलान तहसील अंतर्गत वृत्त मौहारी कटरा 77 के नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह के विरुद्ध आशुतोष सिंह द्वारा बंटवारा नामांतरण आदेश करने के बदले रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की गई थी।

शिकायतकर्ता ने बताया था कि जमीन के नामांतरण करवाने के लिए 20 हजार मांगे जा रहे हैं। 10 हजार रुपए लेते गुरुवार को आरोपी नायब तहसीलदार और चौकीदार को उनके कार्यालय में ट्रेप किया गया। पटवारी ने 5 हजार पहले भी लिए | रीवा की रायपुर कर्चुलियान तहसील के पटवारी अच्छेलाल साकेत द्वारा नामांतरण के लिए 10 हजार मांगे जाने की शिकायत मनिकवार निवासी विपिन सौंधिया द्वारा की गई थी।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment