शहडोल – शहडोल जिले के बुढ़ार स्थित पान मसाला व किराने की दुकान मां शारदा ट्रेडर्स पर एंटी इवेजन ब्यूरो जबलपुर की कार्रवाई में एक करोड़ रुपए की टैक्स चोरी सामने आई है।
14 सदस्यीय टीम ने दोपहर 1 बजे से सर्वे की कार्रवाई प्रारंभ की। दस्तावेज और लेन-देन की पड़ताल के बाद गुरुवार देर शाम 8 बजे तक टीम ने एक करोड़ रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी है।
एंटी इवेजन ब्यूरो जबलपुर की ज्वाइंट कमिश्नर याचना पाठक ने बताया कि दस्तावेज संग्रहित कर जबलपुर ले जाया जा रहा है, वहां सूक्ष्म जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी कि फर्म ने कितनी राशि की टैक्स चोरी की है।
फर्म जय जगवानी की बताई जा रही है। ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि फर्म संचालक द्वारा सालाना 3 करोड़ का रिटर्न बताया जा रहा था पर पोर्टल में बहुत ज्यादा मिसमैच होने के बाद सर्वे प्रारंभ किया गया। जांच पूरी होने के बाद एक करोड़ से अधिक टैक्स चोरी बाहर आने का अनुमान है।







