SINGRAULI – सिंगरौली जिले में [ SINGRAULI ] लगातार अवैध आहते( यानी बैठकर शराब पीने की अच्छी व्यवस्था) अवैध रूप से धड़ल्ले से चालू है हालांकि इस बात की खबर अधिकारियों [ SINGRAULI ] को भी होगी क्योंकि मुख्य मार्ग में ही दर्जनों अवैध आहते हैं बावजूद कोई भी विभाग कोई भी अधिकारी [ SINGRAULI ] कार्यवाही करने में रुचि नहीं ले रहा। विभाग का कार्यवाही के प्रति रुचि ना लेना सवालिया निशान खड़ा कर रहा है।
माजन मोड़ शराब दुकान के पास कुल 9 अवैध आहते
यह कोई पहला मामला नहीं है जब शराब पीने के लिए अवैध रूप से आहते का संचालन किया जा रहा हो, अगर हम बात माजन मोड की निकटतम विदेशी शराब दुकान के इर्द-गिर्द की बात करें तो यहां पर कुल 9 अवैध रूप से आहते संचालित है, जिसमें बैठाकर दिन एवं रात में शराब पिलाई जाती है हालांकि इन दुकानों में कभी भी कोई भी ठोस कार्रवाई या फिर बंद करने की हिम्मत विभाग ने उठाई। लिहाजा इसी कारण इन आहतों के संचालकों का मनोबल बढ़ा हुआ है उन्हें मालूम है कि कोई भी कार्यवाही नहीं करेगा, इसलिए लगातार ऐसे आहते संचालित हैं हालांकि इन्हीं आहतो में आए दिन विवाद की स्थिति भी शराब पीने के बाद बनती है।
बैढन बस स्टैंड के पीछे गिनती ही नहीं
यही हाल शहर के मुख्यालय बैढ़न बस स्टैंड के पास का है, जहां बैढन बस स्टैंड के पीछे यानी शराब दुकान के पास में दर्जनों अवैध रूप से आहते संचालित किए जाते हैं, बाकायदा यहां बैठकर शराब पिने की व्यवस्था है। दूसरी ओर ऐसी जगह में मारपीट एवं विवाद की भी स्थिति निर्मित होती है । विभाग के अधिकारियों को भी खबर है, बावजूद कार्यवाही नहीं की जाती। मामला चाहे जो भी हो लेकिन आहते अगर संचालित रहेंगे तो अक्सर विवाद की स्थिति निर्मित होती रहेगी , लिहाजा अब देखना होगा कि सिंगरौली कलेक्टर गौरव बैनल खबर को संज्ञान लेते हैं या फिर व्यवस्था इसी प्रकार चलती रहेगी।







