मध्यप्रदेश — मुरैना जिले के पोरसा कस्बे में रात एक दर्दनाक हादसे ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया। भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष की कार से कुचलकर पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से दो ने ग्वालियर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
गुस्से में फूटा जनाक्रोश
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हादसे के बाद लोगों ने आरोपी नेता दीपेंद्र भदौरिया को मौके पर ही पकड़ लिया और पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। किंतु कुछ देर बाद आरोपी के फरार होने की खबर फैलते ही भीड़ उग्र हो गई। देखते ही देखते करीब 500 लोग हाईवे पर जमा हो गए, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
पुलिस प्रशासन की सख्ती
घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। एसडीओपी रवि भदौरिया, एसडीएम रामनिवास सिकरवार और अंबाह थाना प्रभारी सतेंद्र कुशवाह स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से सड़क खाली करने की अपील की, लेकिन माहौल में तनाव अब भी बना हुआ है।
घायलों की हालत नाजुक, मृतकों का अंतिम संस्कार आज
इस हादसे में घायल 65 वर्षीय रामदत्त राठौर और 11 वर्षीय अर्णव उर्फ अन्नू लक्षकार की ग्वालियर में मौत हो चुकी है। वहीं, कमलेश राठौर, गिर्राज राठौर और अभिषेक तोमर का इलाज जारी है। दोनों मृतकों के अंतिम संस्कार पोरसा में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किए जाने की संभावना है।







