पियाँ जी… आपने माँगा तलाक… इसलिए मैं छोड़ रही हु यह दुनिया, सुसाइड नोट में लिखा दर्द भरी दास्तान

By: शुलेखा साहू

On: Tuesday, December 30, 2025 8:26 AM

पियाँ जी... आपने माँगा तलाक... इसलिए मैं छोड़ रही हु यह दुनिया, सुसाइड नोट में लिखा दर्द भरी दास्तान
Google News
Follow Us

रीवा | शादी के 8 माह बाद ही नवब्याहता ने फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी। मृतका ने यह कदम उठाने से पहले सुसासड नोट भी लिखा है। बताया जा रहा है कि पति तलाक चाहता था।

इस बात से ही आहत होकर उसने यह कदम उठाया है। सुसाइड नोट में लिखा है कि बलम जी… आप तलाक लेना चाहते हैं, लेकिन मैं आपकी दुनिया छोड़कर जा रही हूं। शहर के महाजन टोला में रहने वाली संध्या यादव 19 वर्ष का विवाह इसी साल 8 मई को सेमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव निवासी रावेंद्र के साथ हुआ था। इस घटना से मायके पक्ष के लोग काफी आक्रोशित हैं। सोमवार को मृतका का पोस्टमार्टम संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय में हुआ।

दहेज प्रताड़ना के आरोप

मायके पक्ष ने दहेज प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। बताया गया है कि शादी में 3 लाख 50 हजार रुपए की मांग की गई थी, जिसमें से 2 लाख रुपए कैश दिया गया था। शादी के बाद दहेज की मांग पूरी करने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था।

पियाँ जी... आपने माँगा तलाक... इसलिए मैं छोड़ रही हु यह दुनिया, सुसाइड नोट में लिखा दर्द भरी दास्तान
पियाँ जी… आपने माँगा तलाक… इसलिए मैं छोड़ रही हु यह दुनिया, सुसाइड नोट में लिखा दर्द भरी दास्तान

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment