शहर में फर्जी फूड इंस्पेक्टर… 3 आरोपी गिरफ्तार

By: शुलेखा साहू

On: Wednesday, December 31, 2025 8:22 AM

शहर में फर्जी फूड इंस्पेक्टर... 3 आरोपी गिरफ्तार
Google News
Follow Us

सतना। जैतवारा कस्बे में फूड इंस्पेक्टर बनकर होटल और ढाबों में अवैध वसूली की कोशिश सामने आने से हडकंप मच गया है। पुलिस ने स्थानीय व्यापारियों की शिकायत पर 3 लोगों को हिरासत में लेते हुए चार पहिया वाहन जब्त किया गया है।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम को स्कार्पियो क्रमांक एमपी 35 सीए 4816 पर सवार होकर तीन लोग जैतवारा बाजार पहुंचे और खुद को फूड इंस्पेक्टर बताते हुए होटल- ढाबों की चेकिंग की आड़ में कार्रवाई का डर दिखाते हुए पैसों की मांग करने लगे। कुछ जगह से फर्जी फूड अफसरों ने पैसे ऐंठ भी लिए, मगर इसी दौरान उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर पुलिस को खबर देते हुए व्यापारियों ने तीनों को घेर लिया।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम फौरन मौके पर पहुंची और तीनों को गाड़ी समेत थाने ले गई। आरोपियों की पहचान अंचल मिश्रा, रामभाई अग्निहोत्री और संदीप शुक्ला निवासी बुरसिंहपुर के रूप में की गई है। जिनके खिलाफ होटल संचालक की रिपोर्ट पर अवैध वसूली और धमकी देकर रंगदारी मांगने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

फूड विभाग से कोई संबंध नहीं

पूछताछ और प्रारंभिक जांच में पकड़े गए युवकों का संबंध फूड विभाग से दूर-दूर तक नहीं मिला। वहीं गाड़ी की तलाशी लेने पर कुछ रसीदें और फूड सेम्पलिंग में इस्तेमाल होने वाली छोटी- छोटी डिब्बियां मिलीं, जिनकी आड़ में आरोपी ब्लैकमेलिंग कर रहे थे। बताया गया है कि उक्त युवक पूर्व में भी कई बार वसूली कर चुके हैं, मगर तब व्यापारियों ने कार्रवाई के डर से कहीं शिकायत नहीं की । व्यापारियों की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर जांच- पड़ताल की जा रही है।

 

शहर में फर्जी फूड इंस्पेक्टर... 3 आरोपी गिरफ्तार
शहर में फर्जी फूड इंस्पेक्टर… 3 आरोपी गिरफ्तार

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment