कानपुर के कल्याणपुर इलाके से एक सनसनीखेज ठगी का मामला सामने आया है। यहां उन्नाव का नीतीश पांडे नामक युवक ने खुद को यूपीएससी क्वालिफाई IAS अफसर बताकर एक परिवार की जिंदगी बर्बाद कर दी। शादी का लालच देकर उसने 72 लाख रुपये ऐंठ लिए और अब फरार है। परिवार ने पुश्तैनी जेवर तक बेचकर यह रकम जुटाई थी।
नीतीश ने युवती के परिवार को फर्जी जॉइनिंग लेटर, ईमेल और दस्तावेज दिखाए। दावा किया कि ट्रेनिंग के बाद उसे कानपुर का डीएम बनाया जाएगा, लेकिन ‘ऊपर के अधिकारियों’ को रिश्वत के रूप में 72 लाख देने पड़ेंगे। रुतबे और बेटी के सुखी भविष्य के चक्कर में परिवार फंस गया। छह महीने तक नीतीश ट्रेनिंग का बहाना बनाता रहा, लेकिन न शादी हुई, न पोस्टिंग। जांच पर सब फोटोशॉपेड फर्जी निकला।
जब परिवार ने पैसे लौटाने को कहा, तो नीतीश ने असली रंग दिखाया। युवती की निजी फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल शुरू कर दिया। डरने के बजाय परिवार पुलिस पहुंचा। कल्याणपुर थाने में नीतीश और उसके परिजनों के खिलाफ धोखाधड़ी, ब्लैकमेल और आपराधिक साजिश का केस दर्ज हुआ। पुलिस अब आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।








